सिद्धार्थनगर: तयशुदा कार्यक्रम के तहत कमिश्नर ने परखा हकीकत, मिठवल ब्लाक मे दिखे प्रसन्न

बांसी। तहसील क्षेत्र मे आज सुबह 11 बजे से मण्डायुक्त के प्रस्तावित दौरे के क्रम मे कमिश्नर अनिल कुमार सागर.काफी संतुष्ट दिखाए पडे। इन दौरे मे राजकीय विद्यालय तिगोडवा,सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तिलौली,धान क्रय केंद्र पलिया,निर्माणाधीन आवास योजना विकास खंड बांसी के साथ विकास खंड कार्यालय मिठवल का निरीक्षण करना था।
तयशुदा कार्यक्रम होने के कारण मातहत काफी चौकन्ने दिखाई पडे।02बजे तक हुए निरीक्षण के क्रम मे मण्डायुक्त काफी संतुष्ट नजर आए।विकास खंड मिठवल मे बीडिओ,एडिओ के साथ अन्य कार्यालयों के फाइलों का अवलोकन किया।जारी योजनाओं के साथ शौचालयों की स्थिति और अनुदानित प्रधानमंत्री आवास की भी स्थिति परखी।चल रही योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट देख कर कमिश्नर काफी प्रसन्न नजर आए।बाल विकास कार्यालय मे पडे गठरी को देखकर उसका निस्तारण करने की बात कही।पहले हुए जांच मे मण्डायुक्त को गठरी वहीं रखी मिली थी।जिस पर संबंधित को हल्की फटकार लगाने के साथ समयाबद्ध संग्रहित की बात कही।