रिपोर्ट - रुधौली से गणेश प्रसाद की रिपोर्ट

पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती दीपेन्द्र नाथ चौधरी के पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी रुधौली अम्बिका राम के कुशल निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक रुधौली रामकृष्ण मिश्र के कुशल नेतृत्व में रुधौली पुलिस टीम द्वारा दिनांक 26.05.2022 को सुबह चेकिंग/ गस्त के दौरान 02 नफर अभियुक्त:-

1- चंद्रप्रकाश उर्फ दीपू पुत्र रामकृपाल उम्र 32 वर्ष निवासी पडरिया चेत सिंह थाना रूधौली जनपद बस्ती को सुबह 07:30 बजे नसीबगंज पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया उसके कब्जे से एक अदद तंमचा 12 बोर व एक अदद जिंदा कारतूस 12 बोर के साथ गिरफ़्तार कर उक्त प्रकरण में अभियुक्त के खिलाफ थाना रुधौली पर मु०अ०सं० 149/22 धारा 3/25 Arms Act पंजीकृत कर माननीय न्यायालय भेजा गया! तथा 

2- जितेंद्र कुमार पुत्र हरिराम उम्र 22 वर्ष निवासी मथुरापुरथाना रूधौली जनपद बस्ती को सुबह 07:40 बजे मथुरापुर डुमरी मार्ग पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया उसके कब्जे से एक अदद तंमचा 12 बोर व एक अदद जिंदा कारतूस 12 बोर के साथ गिरफ़्तार कर उक्त प्रकरण में अभियुक्त के खिलाफ थाना रुधौली पर मु०अ०सं० 150/22 धारा 3/25 Arms Act पंजीकृत कर माननीय न्यायालय भेजा गया!

गिरफ़्तार अभियुक्त का विवरण:-

*1*- चंद्रप्रकाश उर्फ दीपू पुत्र रामकृपाल उम्र 32 वर्ष निवासी पडरिया चेत सिंह थाना रूधौली जनपद बस्ती!

*2*- जितेंद्र कुमार पुत्र हरिराम उम्र 22 वर्ष निवासी मथुरापुरथाना रूधौली जनपद बस्ती!

बरामदगी का विवरण:-

*1*- अभियुक्त चंद्रप्रकाश के कब्जे से एक अदद तंमचा 12 बोर व एक अदद जिंदा कारतूस 12 बोर । 

*2*- अभियुक्त जितेंद्र के कब्जे से एक अदद तंमचा 12 बोर व एक अदद जिंदा कारतूस 12 बोर

अभियुक्त चंद्रप्रकाश का आपराधिक विवरण:-

*1*- मु०अ०सं० 149/22 धारा 3/25 Arms Act थाना रुधौली बस्ती। 

अभियुक्त जितेंद्र का आपराधिक विवरण:-

*1*- मु०अ०सं० 150/22 धारा 3/25 Arms Act थाना रुधौली बस्ती।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण:-

*1* प्र०नि० रामकृष्ण मिश्र थाना रुधौली!

*2* उ०नि० सुरपति त्रिपाठी थाना रुधौली!

*3* उ०नि० जगन्नाथ यादव थाना रुधौली!

*4* उ०नि० श्याम सुंदर थाना रुधौली!

*5* का० अभिलाष प्रताप सिंह , का० शशि कुमार सिंह, का० हरिओम सिंह, का० जितेंद्र यादव थाना रुधौली!