नई दिल्ली ।  रविवार को नई संसद भवन के उद्घाटन समारोह के पूर्व चेन्नई से आए अधिनम संतों ने पीएम नरेंद्र मोदी से उनके आवास पर मुलाकात की। पीएम मोदी ने इन संतों से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया। इसके बाद संतों ने पीएम मोदी को सेंगोल सौंपा। बता दें कि नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह में भाग लेने के लिए 21 अधिनम संत चेन्नई से दिल्ली आए हैं। पीएम को दिये गये सेंगोल को नए संसद भवन में स्पीकर के आसन के पास रखा जाएगा। तमिलनाडु से आए अधिनम ने पीएम आवास पर मंत्रोच्चारण के बीच उन्हें सेंगोल (राजदंड)’ सहित विशेष उपहार दिए। वहीं पीएम मोदी ने उनका आशीर्वाद लिया और उनका अभिनंदन किया।

सत्ता हस्तांतरण का प्रतीक

यह राजदंड अगस्त 1947 में सत्ता हस्तांतरण के प्रतीक के तौर पर प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू को दिया गया था। उसके बाद इसे इलाहाबाद संग्रहालय की नेहरू दीर्घा में रखा गया था। उद्घाटन समारोह का 20 विपक्षी दलों द्वारा बहिष्कार किए जाने के बीच, राजदंड को लेकर भी राजनीतिक विवाद छिड़ गया है।