आईपीओ मार्केट में 80 दिन के लंबे अंतराल के बाद बहार लौटने वाली है। इंजीनियरिंग एंड डिजाइन सेगमेंट से जुड़ी एक कंपनी अपना आईपीओ लेकर आ रही है। यह कंपनी सिरमा एसजीएस टेक्नोलॉजी  है। सिरमा एसजीएस का 840 करोड़ रुपये का आईपीओ 12 अगस्त को सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन होगा। सिरमा एसजीएस 80 दिन के अंतराल के बाद प्राइमरी मार्केट में उतरने वाली पहली कंपनी होगी। बाजार में चल रहे उतार-चढ़ाव के कारण पिछले कुछ महीने से आईपीओ मार्केट में सूखा रहा है।सिरमा एसजीएस  के ऑफर में 766 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और मौजूदा इनवेस्टर्स की तरफ से 75 करोड़ रुपये का ऑफर फार सेल है। इश्यू के लिए एंकर बुक 11 अगस्त को ओपन होगी।