बस्ती: आगामी रविदास जयंती को लेकर बौद्ध बिहार पर लगने वाले मेले को लेकर थाना प्रभारी संजय कुमार ने किया निरीक्षण

रिपोर्ट - रमेश चंद्र एम एन टी न्युज जिला संवाददाता बस्ती
रूधौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आज दिनांक 01/02/23 को प्रभारी निरीक्षक रूधौली संजय कुमार अपने पुलिस बल के साथ आगामी रविदास जयंती के दृष्टिगत सुरक्षा को लेकर ग्राम दड़वाखुर्द, मुहाडिहा, नगहरा, मथुरापुर,अंबेडकर नगर कस्बा रूधौली, हनुमान गंज में बौद्ध विहार में लगने वाले मेले वाले स्थान का किया निरीक्षण और थाना क्षेत्र के आस पास के लोगो आगामी 5 फरवरी को संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की शोभायात्रा निकाली जाएगी उन्होंने कहा कि सभी लोगों को परंपरागत ढंग से संप्रदायिक सौंदर्य के वातावरण को बनाए रखते हुए त्यौहार मनाए कोई ऐसा काम ना हो जिससे किसी दूसरे संप्रदाय के लोगों के धार्मिक भावना को ठेस पहुंचे शांतिपूर्वक त्यौहार मनाने के संबंध में ग्रामीणों के साथ चर्चा की गई व से पूर्व में हुए विवादो को लेकर किया गया वार्ता।