रिपोर्ट - रमेश चंद्र एम एन टी न्युज जिला संवाददाता बस्ती

बस्ती जिले के रुधौली तहसील के तहसीलदार प्रमोद कुमार को सर्दी, बुखार हो रहा था उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रूधौली गये जांच के दौरान क्रोरोना पॉजिटिव पाए गए डॉक्टर ने होम आइसोलेट रहने का सलाह दिए...


कोविड लक्षण वाले व्यक्तियों को दें मेडिसिन किट

कोविड-19 अभियान के दौरान घर-घर जाने वाली टीम को कोरोना लक्षणयुक्त व्यक्ति को मेडिसिन किट उपलब्ध कराने का निर्देश डीएम सौम्या अग्रवाल ने दिया। जूम एप के माध्यम से समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि यूनिसेफ एवं डब्लूएचओ के निरीक्षण में यह पाया गया है कि कुछ टीमों के पास मेडिसिन किट नहीं थी। सभी एमओआईसी को निर्देशित किया कि सभी टीमों को मेडिसिन किट उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

डीएम ने कहा कि 24 जनवरी से शुरू किए गये इस अभियान में यह पाया गया कि कप्तानगंज में चार, सल्टौआ में दो, हर्रैया, कुदरहा एवं विक्रमजोत में एक-एक टीकाकरण टीम फील्ड में नहीं गई। कुछ टीमों के पास स्टीकर व पल्स आक्सीमीटर नहीं था। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी टीमें भ्रमण के समय मास्क अवश्य लगावें। डीएम ने सभी एमओआईसी को निर्देश दिया कि सुपरवाईजर को सक्रिय करें। उन्हें पल्स आक्सीमीटर, मास्क तथा सेनेटाइजर उपलब्ध करावें। ऐसी भी सूचना मिली है कि सर्वे टीम में तैनात आशा अपने पूर्व अनुभव से निर्धारित प्रारूप को भर कर जमा कर रही हैं। यूनिसेफ या डब्लूएचओ की टीम के जाने पर वास्तविक स्थिति पता चल रही है। टीकाकरण के लिए 11 प्लस की सूची तैयार करने में आयु का प्रमाण पत्र अवश्य लिया जाय। नियमित टीकाकरण से छूटे बच्चों की लिस्ट में भी अन्तर पाया गया है।


सीडीओ डा. राजेश कुमार प्रजापति ने बताया कि 17686 के सापेक्ष 13022 लोगों को अब तक प्रिकाशन डोज लगाया गया है। जिले में कुल 2024755 को प्रथम डोज तथा 1253681 लोंगों को सेकेण्ड डोज लग गया है। उन्होंने बताया कि कोरोना पॉजिटिव पाये गये लोगों के सम्पर्क में आये हुए लोगों की सैम्पलिंग कम हो रही है। इसको बढाये जाने की आवश्यकता है। सीएमओ डॉ. चन्द्रशेखर, एसीएमओ डॉ. फखरेयार हुसैन, यूनिसेफ के आलोक राय, डब्लूएचओ के स्नेहिल, ब्लाक स्तरीय नोडल अधिकारी, सभी एमओआईसी, बीडीओ जुड़े रहे।