गोविन्दपुरा, बागसेवनिया मिसरोद पुलिस की संयुक्त टीमो ने अंतर्राजीय गिरोह को दबोचा
भोपाल सहित विदिशा, इंदौर, धार मे भी दिया घटनाओ को अंजाम


भोपाल। राजधानी के अलग-अलग थाना इलाको मे बुर्जुगो को अपना निशाना बनाते हुए के चमकाने का झांसा देकर सोने चॉदी के जेवरात लेकर रफुचक्कर होने वाले गिरोह को कड़ी मशक्कत के बाद थाना प्रभारी गोविंदपुरा निरी. लोकेन्द्र सिंह ठाकुर. थाना प्रभारी बागसेवनिया संजीब चौकसे, थाना प्रभारी मिसरोद उनि रास बिहारी शर्मा और टू आईसी थाना गोविदपुरा उनि गोविंद यादव के नेतृत्व में गठित की गई चार टीमो ने आखिरकार कड़ी मशक्कत के बाद दबोच लिया है। अधिकारियो ने बताया कि शहर भर मे लगातार हो रही सोने चाँदी के जेवरात चमकाने का झांसा देकर की जा रही धोखाधडी की घटनाओ के आरोपियो को पकड़ने के लिये विशेष टीमो का गठन किया गया था। इन टीमो द्वारा शहर के दो दर्जन से अधिक चौराहो से आने जाने वाले रास्तो के लगभग 350 सीसीटीवी कैमरो को खंगालते हुए आरोपियो की सुरागशी की। पड़ताल के दोरान हाथ लगे सुरागो के आधार पर घटना मे प्रयोग की गई लाल काले रंग की बाइक ओर माल सहित आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि पकड़े गया आरोपी मूल रुप से बिहार राज्य रहने वाला है, जिसने अपने साथी के साथ मिलकर भोपाल मे आधा दर्जन से अधिक घटनाओ को अंजाम देने का खुलासा किया है, पुलिस उसके फरार साथी की तलाश कर रही है। आरोपियो ने बीती 4 फरवरी को गोविन्दपुरा, 3 फरवरी को को बागसेवनिया, 24 जनवरी को गोविन्दपुरा और 3 जनवरी को मिसरोद थाना इलाके मे ठगी करते हुए जेवरात लेकर फरार हो गये थे। पुलिस ने आरोपी के पास से घटना मे उपयोग की गई मोटर साईकिल, सोने, चॉदी के गहनो सहित करीब साढ़े सात लाख का माल बरामद किया है। आरोपीयो ने राजधानी के अलावा विदिशा, इंदौर, धार सहित अन्य शहरो मे भी वारदातो को अंजाम दिये जाने का खुलासा किया है। बदमाश बुजुर्ग व्यक्तियों को विशेष रुप से बनाते थे, ओर वारदात करने से पहले रैकी करते थे। पुलिस आगे की पूछताछ कर रही है।