सीबीआई और ईडी के आरोपों का सामना कर रहे राकांपा नेता नवाब मलिक की मुसीबत बढ़ती जा रही है। अब उनके बेटे फराज मलिक के खिलाफ कुर्ला थाने में फर्जीवाड़े के आरोप में मामला दर्ज कराया गया है। फराज मलिक के खिलाफ वीजा आवेदन में फर्जी दस्तावेज लगाने का आरोप है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।एक पुलिस अधिकारी ने बताया, एफआरआरओ कार्यालय ने जांच के दौरान पाया कि फराज मलिक और उनकी पत्नी हेमलीन द्वारा जमा किए गए दस्तावेज फर्जी थे, जिसके बाद एफआरआरओ ने इस मामले में कुर्ला थाने में एफआईआर दर्ज कराई।

पुलिस ने मलिक दंपती के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 420 (धोखाधड़ी), 465 (जालसाजी), 468 (धोखाधड़ी के उद्देश्य से जालसाजी), 471 (का इस्तेमाल कर) सहित विभिन्न भारतीय दंड संहिता की धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की। हालांकि, इस मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। इसके बाद भाजयुमो के एक पूर्व पदाधिकारी ने नवाब मलिक पर निशाना साधते हुए कहा, जो दूसरों पर धोखा देने का आरोप लगाते हैं, वे खुद कितने झूठे हैं।