बाढ़ सुरक्षा कार्य को गुणवत्तापूर्ण ढंग से निर्धारित समयावधि के भीतर पूर्ण किए जाने का दिया निर्देश

बलरामपुर। जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति द्वारा तहसील उतरौला में राप्ती नदी के तट पर स्थित ग्राम एलनपुर पहुंचकर तटबंध की सुरक्षा हेतु कटान निरोधक कार्यों का निरीक्षण किया गया।

इस दौरान जिलाधिकारी ने बाढ़ खंड के सहायक अभियंता को बाढ़ सुरक्षा कार्य में तेजी लाते हुए निर्धारित समयावधि के भीतर गुणवत्ता पूर्ण ढंग से कार्य पूर्ण किए जाने का निर्देश दिया।

उन्होंने कटान से तटबंध की सुरक्षा हेतु परक्युपाइन एवं जियो बैग का प्रयोग किए जाने का निर्देश दिया।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सक्सेना, सहायक अभियंता बाढ़ खंड राकेश कुमार, अवर अभियंता डीएस त्रिपाठी, ओपी सिंह, अंकित सिंह व अन्य संबंधित अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

रिपोर्ट - बिंदेश्वरी प्रसाद मिश्रा ब्यूरो चीफ बलरामपुर एमएनटी न्यूज़