भोपाल। हज के मुकददस सफर पर जाने वाले प्रदेश के हाजियों के लिये हज शेड्यूल जारी कर दिया गया है। हज फ्लाइट के दूसरे चरण में रखे गए मप्र के हाजी दो इंबार्केशन पॉइंट्स से रवाना होंगे। जारी किए गए हज फ्लाइट शेड्यूल के मुताबिक इंदौर के हाजियों की उड़ान 4 जून से शुरू होगी, वहीं भोपाल के हाजियों की सऊदी अरब रवानगी 7 जून से शुरू होगी। इंदौर इंबार्केशन प्वाइंट से हज उड़ान का सिलसिला 4 जून से शुरू होकर 20 जून तक जारी रहेगा। इस दौरान इंदौर, देवास, उज्जैन, रतलाम, मंदसौर, नीमच, धार, बड़वानी, झाबुआ, अलीराजपुर, खंडवा, बुरहानपुर, खरगोन आदि जिले के करीब 2137 हाजी रवाना होंगे। इंदौर से जेद्दा जाने वाले इन हाजियों की वापसी 15 जुलाई से शुरू होकर 2 अगस्त तक चलेगी। इंदौर इंबोकेंशन प्वाइंट से रवाना होने वाले हाजियों की वापसी भी जेद्दा एयरपोर्ट से ही होगी। भोपाल इंबार्केशन प्वाइंट से हज उड़ान का सिलसिला 7 जून से शुरू होकर 22 जून तक जारी रहेगा। इस दौरान भोपाल, रायसेन, शहर, विदिशा, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, जबलपुर, ग्वालियर, गुना, राजगढ़, ब्यावरा समेत कई जिलों के करीब 2251 हाजी रवाना होंगे। भोपाल से जेद्दा जाने वाले इन हाजियों की वापसी 13 जुलाई से शुरू होकर 2 अगरत तक चलेगी। भोपाल इंबोर्केशन प्वाइंट से रवाना होने वाले हाजियों की वापसी मदीना एयरपोर्ट से ही होगी।