देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जिंदगी पर आधारित फिल्म की चर्चा कुछ समय से चल रही थी। अब मेकर्स ने इसका ऐलान कर दिया है। फिल्म का नाम ‘मैं रहूं या ना रहूं देश रहना चाहिए- अटल‘ है। इस मौके पर एक मोशन पोस्टर रिलीज किया गया है जिसमें अटल बिहारी वाजपेयी की आवाज बैकग्राउंड में सुनाई देती है। इसे हिंदी और अंग्रेजी में रिलीज किया गया है। फिल्म को विनोद भानुशाली और संदीप सिंह प्रोड्यूस कर रहे हैं। मोशन पोस्टर में अटल बिहारी वाजपेयी के भाषण का एक अंश सुनाई देता है जिसमें वो कहते हैं, ‘सत्ता का खेल तो चलेगा.. सरकारें आएंगी, जाएंगी... पार्टियां बनेंगी, बिगड़ेंगी... मगर ये देश रहना चाहिए, इस देश का लोकतंत्र अमर रहना चाहिए।‘  

फिल्म को अगले साल रिलीज किया जाएगा। 25 दिसंबर 2023 को अटल बिहारी वाजपेयी की 99वीं जयंती पर फिल्म बड़े पर्दे पर आएगी। फिल्म की कहानी पेंग्विन रैंडम हाउस की किताब ‘द अनटोल्ड वाजपेयी‘ पर आधारित होगी। अगले साल की शुरुआत में इसकी शूटिंग शुरू होगी और क्रिसमस पर यह रिलीज की जाएगी। अभी तक फिल्म के स्टारकास्ट के बारे में जानकारी नहीं है। अटल बिहारी वाजपेयी 1996 में भारत के प्रधानमंत्री बने थे लेकिन 13 दिन बाद ही उनकी सरकार गिर गई थी। वाजपेयी ने दोबारा वापसी की। 1998 में दूसरी बार और 1999 में तीसरी बार प्रधानमंत्री बने। 16 अगस्त 2018 को 93 साल की उम्र में अटल बिहारी वाजपेयी का निधन हुआ था।