भोपाल । भोपाल, जबलपुर और कोटा रेल मंडलों के 73 स्टेशनों के आसपास हरित क्रांति प्रोजेक्ट के तहत रेलवे ट्रैक के किनारे और स्टेशनों के नजदीक पार्क बनाकर खुशबूदार पौधे और खुशबूदार घास लगाने के लिए प्रोजेक्ट तैयार किया गया है। ट्रेक के किनारे 1200 किलोमीटर  क्षेत्र को इस प्रोजेक्ट से कवर किया जाएगा।

पर्यावरण संतुलन
स्टेशन के पास छोटे-छोटे पार्क बनाकर तथा ट्रैक के किनारे खुशबूदार पौधे लगाकर पर्यावरण संतुलन बनाने के काम में तीनों रेल मंडल काम करेंगे। रेलवे द्वारा सुगंधित पौधे और खुशबूदार घास के साथ जड़ी बूटी और सजावटी रंग बिरंगे फूलदार पौधे स्टेशन के आसपास लगाए जाएंगे।

खाली जगह का उपयोग
तीनों रेल मंडल ट्रैक के किनारे की जमीन का बेहतर उपयोग हो। स्टेशन से निकले हुए पानी का बेहतर उपयोग हो, तथा स्टेशन के आसपास का क्षेत्र खुशबू और सुगंध के साथ यात्रियों को बेहतर एहसास कराए।इसका ध्यान इस प्रोजेक्ट में रखा गया है। रेलवे द्वारा पीपीपी मोड में ट्रैक के किनारे सुगंधित पौधे और खुशबूदार घास लगाने का प्रावधान भी किया गया है।