बालों को कलर करने के बाद आप उन्हें नेचुरल तरीके से खूबसूरत और हेल्दी बनाए रखना चाहती हैं तो इन हेयर मास्क को अप्लाई कर सकती हैं। दरअसल, जब आप बालों को कलर करवाते हैं तो कई तरह के केमिकल्स आपके बालों के संपर्क में आते हैं। जिसके कारण आपके बाल धीरे-धीरे डैमेज होने लगते हैं। इससे उन्हें हेल्दी बनाए रखने के लिए कुछ होममेड हेयर मास्क का इस्तेमाल किया जा सकता है। यह हेयर मास्क आपके बालों का भी ख्याल रखते हैं और हेयर पर मौजूद कलर को फेड या हल्का भी नहीं करते हैं।

अंडे और शहद का हेयर पैक

  • एक कटोरी में दो अंडों तोड़कर डालें।
  • अब आप अच्छी तरह तब तक फेंटें जब तक कि व्हाइट और यॉक पूरी तरह से मिक्स न हो जाए। 
  • अब इस मिश्रण में एक बड़ा चम्मच शहद मिलाएं और इसे भी अच्छी तरह फेंटें।
  • अब इसे अपने बालों पर लगाएं और शॉवर कैप से कवर कर दें।
  • करीबन 30 मिनट के बाद इसे धो लें।

 

केले और दूध का हेयर मास्क

  • सबसे पहले एक पके केले को बाउल में डालकर अच्छी तरह मैश कर लीजिए।
  • अब इसमें एक बड़ा चम्मच फुल क्रीम मिल्क डालें और अच्छी तरह मिक्स करें।
  • अब इस ब्रश की मदद से अपनी स्कैल्प व हेयर पर लगाएं।
  • करीबन आधे घंटे के लिए ऐसे ही छोड़ दें।
  • अंत में, अपने बालों को वॉश कर दें।

मेयोनीज हेयर मास्क

  • एक कटोरी में दो बड़े चम्मच फुल-फैट मेयोनीज़ लें।
  • यदि मेयोनीज़ की गंध आपको परेशान करती है तो इसमें लैवेंडर एसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदे शामिल करें।
  • अब आप इसे अपने बालों पर लगाएं और करीबन 20 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें।
  • अंत में बालों को शैम्पू कर लें।
  • अगर आपके बाल कर्ली हैं, तो भी आप इस हेयर मास्क का बेहद आसानी से इस्तेमाल कर सकती हैं।