कानपुर (Kanpur) के चमनगंज में बीती रात छेड़छाड़ के आरोपी को दबोचने गई पुलिस टीम को विरोध का सामना करना पड़ा। वहीं, इस मामले में चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है। पता चला है कि चमनगंज निवासी आरोपी मोहम्मद फैज (Mohammad Faiz) एक हिंदू किशोरी पर जबरन निकाह (Forced Nikah) और धर्म परिवर्तन का दबाव (Pressure of Conversion) बना रहा था। विरोध करने पर उसने दिल्ली की श्रद्धा वॉकर की तरह टुकड़े-टुकड़े कर फेंकने की धमकी दी थी।

अजमेर शरीफ में मिला था आरोपी

जानकारी के अनुसार, नौबस्ता निवासी पीड़िता के पिता ने बताया कि उनकी 17 साल की बेटी 2 साल से लगातार बीमार चल रही थी। इस बीच किसी ने उन्हें अजमेर शरीफ जाने का मशविरा दिया। इसके बाद अगस्त 2021 में उनकी पत्नी बेटी को लेकर अजमेर शरीफ गई।

यहां दोनों की मुलाकात फैज से हुई और उसने बेटी का नंबर ले लिया। यही नहीं, उसने साथ में कुछ फोटो भी खिंचवा लीं। इसके बाद फैज फोटो के जरिए बेटी को ब्लैकमेल करने लगा। जब उसे समझाने की कोशिश की गई तो वह धमकियां देने लगा।

धर्मांतरण का बनाने लगा था दबाव

ऐसे में पीड़ित परिवार ने 3 मई को नौबस्ता पुलिस से इसकी शिकायत की, जिसके बाद आरोपी फैज के परिजनों ने दोबारा गलती नहीं होने का आश्वासन दिया तो उन्होंने शिकायत वापस ले ली। आरोप है कि इसके बावजूद फैज अपनी हरकतों से बाज नहीं आया। बेटी पर शादी कर मतांतरण का दबाव डालने लगा।

विरोध करने पर परिवार को जान से मारने और बेटी को श्रद्धा हत्याकांड की तरह टुकड़े-टुकड़े कर फेंकने की धमकी देने लगा। शुक्रवार को फैज ने उनके घर के बाहर हंगामा भी किया। इसके बाद उन्होंने नौबस्ता थाने में आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। थाना प्रभारी संजय पांडेय ने बताया कि आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।