कानपुर: कॉलेज में घुसकर मो. अनस ने हिंदू छात्रा का फाड़ा दुपट्टा, बोला- धर्मांतरण कर बनाऊंगा अपनी बेगम, विरोध पर सिर तन से जुदा की धमकी

उत्तर प्रदेश के कानपुर (Kanpur) जनपद में जबरन निकाह (Forced Nikah) करने व पॉक्सो का मुकदमा वापस लेने का दबाव बनाने के लिए कॉलेज में घुसकर छात्रा को खींचकर अश्लीलता करने और दुपट्टा फाड़ने के मामले में रविवार को नौबस्ता पुलिस ने पीड़िता के बयान दर्ज किए हैं। पीड़िता ने महिला पुलिसकर्मी से कहा कि मैम…अनस ने जीना दुश्वार कर दिया है। कॉलेज में सबके सामने हाथ पकड़कर खींचा और बेइज्जत किया है। पुलिस ने पीड़िता का कांशीराम अस्पताल में मेडिकल भी कराया है।
मुकदमा वापस लेने और निकाह का दबाव
वहीं, पुलिस ने आरोपी की तलाश में उसके घर और जाजमऊ में रिश्तेदार के घर दबिश दी, लेकिन वह हाथ नहीं लगा। आरोपी का इतना खौफ है कि पीड़ित परिवार ने घर तक बेच दिया। रेल बाजार क्षेत्र निवासी 18 वर्षीय बीबीए छात्रा को क्षेत्र में ही रहने वाला पॉक्सो और यौन उत्पीड़न के आरोपी मोहम्मद अनस ने जेल से जमानत पर आने के बाद इतना तंग कर दिया कि पीड़ित परिवार को घर बेचकर दूसरे मकान में रहना पड़ा।
यही नहीं, आरोपी बीते 2 जनवारी को छात्रा के नौबस्ता स्थित कॉलेज में घुस गया और सबके सामने हाथ पकड़कर उससे अश्लील हरकतें करते हुए खींचने लगा। यही नहीं, आरोपी ने छात्रा का दुपट्टा तक फाड़ दिया। आरोपी पीड़िता पर मुकदमा वापस लेने और निकाह करने का दबाव बना रहा है। आरोपी अनस ने कहा कि तुम मेरी हो जाओ और निकाह कर लो, वरना तेजाब से नहला दूंगा। मैं तुम्हें मुसलमान बनाकर अपनी बेगम बनाऊंगा।
सिर तन से जुदा करने की धमकी
इतना ही नहीं, आरोपी अब सिर तन से जुदा करने की धमकी भी दे रहा है। मामले में रविवार को पुलिस ने पीड़िता के बयान दर्ज किए और मेडिकल भी कराया। वहीं, थाना प्रभारी संजय पांडेय ने बताया कि अगर आरोपी धमकी दे रहा है तो परिजन उन्हें जानकारी दें। आरोपी और उसके साथियों की तलाश में टीम लगी है, जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।