महराजगंज: मोटरसाइकिल सवार युवक ने चाकू से किया हमला, घायल युवक अस्पताल में भर्ती

महराजगंज। कोठीभार थाना अंतर्गत ग्राम सभा गेरमा में शुक्रवार को दोपहर में गांव के युवक को दिन दहाड़े बाइक सवार हमलावर चाकू मारकर भाग निकला। घायल को सिसवा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार गेरमा निवासी 18 वर्षीय सचिन पांडेय पुत्र मोहन अपराह्न करीब डेढ़ बजे अपने एक दोस्त के साथ गेरमा नहर से गांव की ओर पैदल जा रहा था। इसी बीच अचानक बाइक पर सवार दो युवकों में से एक युवक ने सचिन के पीठ में चाकू मार दिया। हमला करने के बाद दोनों मौके से फरार हो गए। गनीमत रहा कि चाकू सचिन के पीठ के दाहिने हिस्से में मांस पर लगा। परिजनों ने घायलावस्था में उसे सिसवा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।हालत नाजुक देख प्राथमिक इलाज के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। मामले में कोठीभार प्रभारी थानाध्यक्ष रामचरण सरोज ने बताया कि मामला संज्ञान में है। जांच-पड़ताल की जा रही है। तहरीर मिलने पर केस दर्ज होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।