मुंबई । महाराष्ट्र के मंत्री अनिल परब के परिसरों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छापेमारी की। इस लेकर शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही शिवसेना सांसद संजय राउत ने केंद्रीय जांच एजेंसी की टाइमिंग पर सवाल खड़ा कर दिया। उन्होंने कहा कि पूरे देश में केंद्रीय जांच एजेंसी की टाईमिंग हमें पता है। रिपोर्ट के मुताबिक, शिवसेना सांसद राउत ने कहा कि पूरे देश में केंद्रीय जांच एजेंसी की टाइमिंग हमें पता है। पश्चिम बंगाल, झारखंड या महाराष्ट्र कोई भी प्रदेश हो जब चुनाव आता है, या जब किसी राज्य सरकार में अस्थिरता पैदा करनी हो तब ईडी और सीबीआई को भेजा जाता है लेकिन महाराष्ट्र न झुकेगा न शिवसेना डरेगी।शिवसेना कार्यकर्ताओं ने कोल्हापुर में केंद्रीय जांच एजेंसी की छापेमारी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि शिवसेना कार्यकर्ता शहर में तारा रानी की प्रतिमा के निकट एकत्र हुए। उन्होंने परब के खिलाफ ईडी की कार्रवाई के विरोध में नारेबाजी की। गौरतलब है कि ईडी ने धनशोधन रोकथाम कानून (पीएमएलए) की आपराधिक धाराओं के तहत अनिल परब के खिलाफ एक ताजा मामला दर्ज किया है, जिसके बाद दापोली, मुंबई और पुणे में कई स्थानों पर छापे मारे जा रहे हैं। ईडी की कार्रवाई दापोली में 2017 में अनिल परब द्वारा एक करोड़ रुपए के प्रतिफल मूल्य पर एक भूखंड की खरीद संबंधी आरोपों से जुड़ी है। इस भूखंड को 2019 में पंजीकृत किया गया था।