महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे के बयान से शुरू हुआ लाउडस्पीकर विवाद महाराष्ट्र में और गहराता दिखाई दे रहा है। राज ठाकरे की पार्टी तीन मई यानी ठीक ईद के दिन ही पूरे महाराष्ट्र के मंदिरों में एक साथ महाआरती करेगी।मनसे नेता बाला नांदगांवकर ने कहा है कि उनकी पार्टी मौजूदा कानून, या कोई नया दिशानिर्देश हो तो उसके तहत पुलिस से महाआरती आयोजित करने की अनुमति मांगेगी। बता दें कि एक दिन पहले ही नासिक के पुलिस आयुक्त ने मस्जिदों में अजान शुरू होने से 15 मिनट पहले और अजान खत्म होने से 15 मिनट बाद तक मस्जिदों से 150 मीटर की दूरी तक लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा या कोई और भजन गाने पर रोक लगा दी है। महाराष्ट्र के गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटिल ने भी लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा गाए जाने पर सख्ती बरतने के संकेत दिए हैं।