फंदे से लटकती मिली नवविवाहिता की लाश

रिपोर्ट:= सुनील पाण्डेय
Mnt News
महराजगंज:सिसवा बाजार कोठीभार थानाक्षेत्र के ग्राम गौरी किशुन निवासी मुबारक अली की नवविवाहिता पत्नी की फंदे से लटकती लाश मिलने पर क्षेत्र में हड़कंप मच गया मृतका के पिता द्वारा दहेज की लालच मे मारपीट व हत्या कर उसकी बेटी को फंदे पर लटकाए जाने का आरोप लगाया है। तहरीर के आधार पर कोठीभार पुलिस ने दहेज प्रतिषेध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है।दो माह पूर्व हनुमानगंज थाना क्षेत्र के जिंदा छपरा निवासी शहाबुद्दीन की 22 वर्षीय पुत्री गजाला खातून का विवाह कोठीभार थाना क्षेत्र के ग्राम गौरी किशुन निवासी मुबारक अली पुत्र महरूद्दीन के साथ हुआ था। इस संदर्भ में मृतका के पिता ने दहेज की लालच में पति ,सास एवं देवर मारपीट कर उनकी बेटी को फांसी के फंदे से लटका दिए जाने का आरोप लगाते हुए लिखित तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। कोठीभार पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।थाना प्रभारी अजीत प्रताप सिंह ने बताया कि दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की तलाश की जा रही है।