मुंबई। आपने अबतक ये सुना होगा कि शादी विवाह से लेकर अन्य फंक्शन आयोजित करवाने के लिए फंला कंपनी है जो सारा कुछ मैनेज करती है और इस एवज में वो रकम लेती है. मगर अब मृतकों का अंतिम संस्कार करवाने के लिए एक कंपनी खुलने की जानकारी सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रही है. कहा जा रहा है कि सुखांत फ्युनीरल एमजीएमटी प्राइवेट लिमिटेड नाम की कंपनी मृतकों का अंतिम संस्कार करवाने के लिए सभी जरूरी सामान उपलब्ध करवाती है. यानि अब लोगों के पास समय नहीं है इसलिए मृतकों की अंतिम क्रिया क्रम के लिए ऐसी कंपनी मानो आपदा में अवसर की तलाश के साथ आगे आई है. जी हाँ, सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रही खबर की मानें तो सुखांत फ्युनीरल एमजीएमटी प्राइवेट लिमिटेड नाम की कंपनी बनी है जो मृतकों की अंतिम क्रिया क्रम करवाती है. इसके लिए कंपनी ३७ हजार ५०० रुपया फीस निर्धारित की है. इस एवज में पंडित, नाई, अर्थी को कांधा देने वाले और श्मशान तक साथ जाने वाले लोग उसी कंपनी के रहेंगे. इसके अलावा अस्थियों का विसर्जन कंपनी ही करवाएगी. यानि इस खबर से यही समझा जा सकता है कि न्यू स्टार्टअप कंपनी किसी ने खोला है जिसे ये पता है कि आजकल रिश्ते निभाने का लोगों के पास समय नहीं है. ना बेटे के पास और ना ही भाई या अन्य रिश्तेदारों के पास. ख़बरों की मानें तो इस कंपनी द्वारा अबतक पांच हजार से अधिक मृतकों का अंतिम संस्कार करवाया जा चुका है. हालांकि ये खबर इन दिन दिनों सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रही है इसलिए इसकी विश्वसनीयता की हम पुष्टि नहीं कर सकते।