UP: पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान 15 हजार के इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार, आगरा में दर्ज है 5 मुकदमे

उत्तर प्रदेश के कासगंज (Kasganj) जनपद में सहावर क्षेत्र में चांड़ी चेकपोस्ट के पास शुक्रवार की रात मुठभेड़ (Encounter) के दौरान पुलिस ने 15 हजार के इनामी (15 Thousand Rewarded Miscreants) सहित 2 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। मुठभेड़ में इनामी बदमाश के पैर में गोली लगी है। पुलिस ने बताया कि उस पर आगरा के बरहन थाने (Barhan Police Station) में पांच आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। यहीं, से उस पर इनाम घोषित है। गिरफ्तार दोनों बदमाश अलीगढ़ के अकराबाद क्षेत्र के रहने वाले हैं।
पुलिस व एसओजी टीम ने की घेराबंदी
सूत्रों ने बताया कि सहावर थाना प्रभारी सिद्धार्थ तोमर को शुक्रवार की रात सूचना मिली कि अलीगढ़ के अकराबाद क्षेत्र के शातिर बदमाश रहमान उर्फ डिप्टी अपने साथी के साथ क्षेत्र में किी घटना को अंजाम देने बाइक से आ रहा है। इसके बाद थाना प्रभारी ने एसपी को जानकारी दी, जिसके बाद एसओजी प्रभारी अनूप कुमार भारतीय (SOG Incharge Anup Kumar Bhartiya) भी अपनी टीम के साथ सहावर पहुंच गए।
बदमाशों ने पुलिस टीम पर की फायरिंग
इसके बाद थाना पुलिस और एसओजी ने कासगंज-सहावर मार्ग पर चांड़ी चैकपोस्ट के पास घेराबंदी कर ली। कुछ देर बाद पुलिस को एक बाइक पर सवार 2 लोग आते दिखे, जिन्हें पुलिस ने रुकने का इशारा किया। लेकन बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग (Firing on Police Team) शुरू कर दी। ऐसे में खुद का बचाव करते हुए पुलिस ने जवाबी फायरिंग तो गोली एक बदमाश को जा लगी और वह बाइक समेत गिर गया। इस दौरान एक बदमाश भागने लगा, लेकिन पुलिस ने पीछाकर उसे धर दबोचा।
बदमाश के दाहिने पैर में लगी गोली
पुलिस की पूछताछ में पकड़े गए बदमाश ने अपना नाम फखरुद्दीन निवासी अकराबाद अलीगढ़ बताया है। तलाशी के दौरान उसके पास से 315 बोर का एक तमंचा, एक कारतूस और एक खोखा बरामद हुआ है। जिस बदमाश के दाहिने पर में गोली लगी है, उसने अपना नाम रहमान उर्फ डिप्टी निवासी अकराबाद अलीगढ़ बताया। उसके पास से भी एक तमंचा व तीन कारतूस के खोखे बरामद हुए। उसके पास पड़ी बाइक पर नंबर स्पष्ट नहीं था, उसे बदमाश ने चोरी की बताया। पुलिस ने उसे इलाज के लिए सीएचसी भेज दिया।
घोषित था 15 हजार रुपए का इनाम
मामले की जानकारी देते हुए एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति (SP BBGTS Murthy) ने बताया कि रहमान उर्फ डिप्टी के खिलाफ आगरा के बरहन थाने में हत्या के प्रयास, चोरी, लूट आदि के पांच मुकदमे दर्ज हैं। वहीं से उस पर 15 हजार रुपये का इनाम घोषित है। फखरूद्दीन पर अलीगढ़ के खैर और गभाना थाने में मुकदमे दर्ज हैं।