देश की राजधानी दिल्ली से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां सोशल मीडिया पर एक पुलिसकर्मी की पिटाई का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में दिख रहा है कि यहां कुछ लोगों ने पुलिस स्टेशन के अंदर ही पुलिसकर्मी की पिटाई कर दी और इस दौरान आस-पास मौजूद लोग घटना का वीडियो बनाते रहे लेकिन किसी ने भी आगे बढ़कर पुलिसकर्मी को बचाने की कोशिश नहीं की। हमलावरों से बचने के लिए पुलिसकर्मी उनसे माफी मांगता रहा और कहता रहा कि उसको छोड़ दें, लेकिन किसी ने उसकी एक नहीं सुनी। यूजर्स ने पुलिसकर्मी के साथ मारपीट करने वाले लोगों के खिलाफ एक्शन की मांग की है। 

आरोपियों के खिलाफ लिया जाएगा सख्त एक्शन

हालांकि वीडियो दिल्ली के आनंद विहार थाने का है। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि जहां एक पुलिस वाले को कुछ लोग घेर कर पीट रहे हैं तो पिटाई करने वालों के साथ मौजूद लोग मोबाइल से वीडियो बना रहे हैं। पुलिस वाला माफी भी मांग रहा है लेकिन फिर भी पिटाई जारी है। बता दें कि दिल्ली के आनंद विहार थाने के अंदर जिस पुलिस वाले की पिटाई हुई है उसका नाम प्रकाश है। हैरान करने वाली बात है कि थाने के अंदर पुलिस अपने ही साथी को पिटने से नहीं बचा पाई। वीडियो में लोग जिसकी पिटाई करते हुए दिख रहे हैं वो उसी थाने का हेड कॉन्स्टेबल है। पुलिसकर्मी के साथ मारपीट का ये मामला बीते 3 अगस्त का बताया जा रहा है। हालांकि अब वीडियो वायरल होने के बाद डीसीपी ने आरोपियों के खिलाफ एक्शन लेने की बात कही है।