नई दिल्ली । मनी लांड्रिंग केस में शिवसेना नेता संजय राउत की ईडी द्वारा गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने टि्वटर पर पीएम मोदी को राजा के रूप में संबोधित किया है। राहुल गांधी ने लिखा है कि ‘राजा’ का संदेश साफ है- जो मेरे खिलाफ बोलेगा, वो तकलीफें झेलेगा। वह सिर्फ यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे लिखा कि सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग करके विरोधियों का हौसला तोड़ने और सच का मुंह बंद करने की पुरजोर कोशिश जारी है। लेकिन तानाशाह सुन ले, अंत में 'सत्य' जीतेगा और अहंकार हारेगा गौरतलब है कि संजय राउत पर ईडी की कार्रवाई के बाद से ही विपक्ष सरकार पर हमलावर है। राहुल गांधी के अलावा कई अन्य कांग्रेसी नेताओं ने भी राहुल गांधी की गिरफ्तारी का विरोध किया है। इन नेताओं का का कहना है कि इस तरह की कार्रवाइयों से मोदी सरकार विपक्ष की आवाज को दबा रही है। सोमवार को संसद के दोनों सदनों में राउत की गिरफ्तारी को लेकर हंगामा होता रहा। इसके चलते राज्यसभा और लोकसभा की कार्रवाई को कई बार स्थगित करना पड़ा। गौरतलब है कि आज शिवसेना सांसद संजय राउत को चार अगस्त तक ईडी की हिरासत में भेज दिया गया। उनके खिलाफ पात्रा चॉल स्कैम में मनी लांड्रिंग के केस में जांच चल रही है। ईडी की टीम रविवार सुबह करीब 7 बजे ही संजय राउत के घर पहुंच गई थी। यहां नौ घंटों की पूछताछ के बाद शिवसेना सांसद को हिरासत में ले लिया गया था। इसके बाद देर रात ईडी ने संजय राउत को गिरफ्तार कर लिया। ईडी का यह भी कहना है कि राउत के घर से करीब 11 लाख रुपए कैश बरामद हुआ है। ईडी ने आज सुबह संजय राउत का मेडिकल कराया और इसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट में ईडी ने राउत के लिए आठ दिन की रिमांड मांगी थी। हालांकि कोर्ट ने सिर्फ 4 अगस्त तक की ही रिमांड को मंजूरी दी। इस बीच आज दोपहर महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे संजय राउत के घर पहुंचे और उनके परिवार से मुलाकात की। इसके बाद प्रेस कांफ्रेंस में ठाकरे ने राउत का पूरा समर्थन करते हुए उन्हें असली शिवसैनिक बताया।