सरकारी कार्यालयों/भवनों में फहराया जायेगा राष्ट्रीय ध्वज-जिलाधिकारी

रिपोर्ट। प्रवीण कुमार मिश्रा

श्रावस्ती। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्म दिवस 02 अक्टूबर, 2018 को गांधी जयन्ती समारोह मनाये जाने हेतु जिलाधिकारी नेहा प्रकाश की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी सरकारी कार्यालयों/भवनों पर प्रातः 09 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाये। एवं जनपद के समस्त विद्यालयों और दूसरी संस्थाओं के किसी बड़े कक्ष या हाल में किसी वरिष्ठ अधिकारी, प्रधानाचार्य या अध्यक्ष द्वारा प्रातः 09 बजे महात्मा गांधी के एक बड़े चित्र का अनावरण व माल्यार्पण किया जाये और उसके बाद गांधी जी के जीवन संघर्ष, उनकी देश-सेवा, उनके अनावरण व माल्यार्पण किया जाये और उसके बाद गांधी जी के जीवन संघर्ष, उनकी देश-सेवा, उनके जीवन मूल्यों पर प्रकाश डाला जाये। विशेष रूप से निर्बलों एवं कमजोरों के कल्याण सम्बन्धी ‘‘अन्त्योदय’’ की उनकी अवधारणा, भावनात्मक एकता, राष्ट्रीय एकता एवं अखण्डता के सम्बन्ध में उनके विचारों का परिचय दिया जाये। स्कूलों और कालेजों में गांधीवादी जीवन दृष्टि का प्रचार तथा गांधी जी के जीवन के विभिन्न पहलुओं पर विद्यार्थियों की वाद-विवाद प्रतियोगिता एवं गोष्ठी आयोजित की जाये जिसमें जातिगत भेद-भाव से ऊपर उठकर समाज में समता और समरसता लाने पर बल दिया जाये।जिलाधिकारी ने बताया है कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के जन्म दिवस के अवसर पर जनपद के सभी विकास खण्डों पर स्वाधीनता संग्राम सेनानियों के स्मारकों पर पुष्पांजलि व श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। स्पोर्ट्स स्टेडियम द्वारा प्रातः 06.30 बजे बालकों की 05 कि0मी0 क्रासकन्ट्री दौड का आयोजन कलेक्ट्रेट गेट से प्रारम्भ होकर एस0एस0बी0 कैम्पस मोड़ तक किया जायेगा एवं विजेताओं को कलेक्ट्रेट हाल में पुरस्कृत किया जायेगा। प्रातः 09 बजे से 10 बजे तक ’’हैण्डवाश डे’’ कार्यक्रम का आयोजन, सम्भवन अभियान के अन्तर्गत सुधरीकृत बच्चों व स्वस्थ्य बालक/बालिका प्रतिस्पर्धा के विजेताओं को पुरस्कृत किया जायेगा। पूर्वान्ह 11 बजे से संुयक्त जिला अस्पताल में कुष्ठ रोगियों/मरीजों को दवायें, फल का वितरण एवं साक्षरता समितियों द्वारा विकास खण्ड स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। जिसमें बच्चों द्वारा गांधी जी के जीवन से सम्बन्धित विषय ’स्वच्छ भारत’ पर निबन्ध लेखन व गांधीदर्शन पर पेंटिंग/चित्रकला आदि प्रतियोगिताएं तथा लघु नाटिका/डांडी यात्रा आयोजित की जायेगी।उक्त के अतिरिक्त सभी ग्राम पंचायतों की खुली बैठक करके स्वच्छता, रोजगार सृजन, पेंशन योजनाओं तथा शासन के अन्य कल्याणकारी कार्यक्रमों से जनसाधारण को अवगत कराया जायेगा। उन्होने निर्देश दिया कि यह कार्यक्रम ग्राम पंचायत स्तर पर सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों एवं ग्राम विकास अधिकारियों के पर्यवेक्षण में सम्पादित कराया जाये व मलिन बस्तियों की साफ-सफाई अधिशाषी अधिकारी, नगर पंचायत एवं परियोजना निदेशक, डूडा द्वारा सम्पादित कराया जायेगा। पूर्णतया मद्यनिषेध रखा जाय तथा समस्त कार्यालयों एवं शिक्षण कार्यालयों में उपस्थिति सुनिश्चित करायी जाय। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी कंुवर पंकज, उपजिलाधिकारी रोहित, उपजिलाधिकारी आशुतोष, प्रभागीय वनाधिकारी ए0पी0 यादव, परियोजना निदेशक इन्द्रपाल सिंह, वरिष्ठ कोषाधिकारी गिरीश कुमार, उपनिदेशक कृषि कमल कटियार, जिला पंचायत राज अधिकारी आनन्द प्रकाश, जिला उद्यान अधिकारी दिनेश चौधरी, जिला कार्यक्रम अधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।