भारत सरकार द्वारा पेश किये गये केन्द्रीय बजट से देश का होगा चहुॅमुखी विकास-मा0 राज्यमंत्री जी नगर विकास विभाग

रिपोर्ट । प्रवीण कुमार मिश्रा

श्रावस्ती । प्रदेश के माननीय राज्यमंत्री नगर विकास शहरी समग्र विकास नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन विभाग उ0प्र0 सरकार श्री राकेश राठौर ’गुरू’ एक दिवसीय जनपद भ्रमण पर श्रावस्ती भिनगा पहुॅचकर कई कार्यक्रमो में शिरकत करने के उपरान्त कलेक्ट्रेट सभागार में पे्रस-प्रतिनिधियों से केन्द्रीय बजट पर प्रेस वार्ता करते हुए यह बताया कि इस वर्ष भारत सरकार द्वारा पेश किये गये 2023-24 के बजट से हमारा देश और विकसित होगा तथा गरीबो, किसानो, मजदूरो, बेरोजगारो, उद्यमियों सहित अन्य सभी वर्गो को लाभ मिलेगा। उन्होने बताया कि प्रदेश के सभी जिलो में नगर विकास विभाग द्वारा संचालित सभी योजनाओं से पात्रो को लाभान्वित किया जा रहा है तथा साफ-सफाई पर विशेष बल दिया जा रहा है। उन्होने बताया कि जिले में स्वच्छ सर्वेक्षण-2023 को दृष्टिगत रखते हुए जनपद की दोनो निकायों में अवस्थित 37 वार्डो में रोस्टर के अनुसार साफ-सफाई, नाला-नालियों की साफ-सफाई, डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन सहित स्वच्छता ड्राईव चलाकर ळंतइंहम अनसदमतंइसम चवपदजे ;ळटच्द्ध/कूड़े के ढेर को मुक्त की कार्यवाही करते हुए सौन्दर्यीकरण का कार्य कराया जाये। जनपद की दोनो निकायो में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत आवंटित धनराशि के सापेक्ष तीव्र गति से विकास कार्य कराया जा रहा है। जिसके साथ ही नगर पालिका परिषद भिनगा में 157 निर्माण/आपूर्ति कार्य (सड़क/नाली/सफाई उपकरण आदि) एवं नगर पंचायत इकौना मेें 18 निर्माण कार्य (सड़क/नाली व अन्य) कराया जा रहा है। कूड़ा मैनेजमेंट (मैटेरियल रिकवरी फैसेलिटी) हेतु नगर पंचायत इकौना में एम0आर0एफ0 का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। नगर पालिका परिषद भिनगा में एफ0आर0एफ0 सेन्टर अभी निर्माणाधीन है। जिसे तेजी से पूर्ण कराने हेतु सम्बन्धित को निर्देश दिये गये है। पी0एम0 स्ट्रीट वेण्डर योजना के तहत जनपद की दोनो निकायों में 1170 लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया है। नगर पालिका परिषद भिनगा में कान्हा गौशाला की स्थापना हेतु भूमि उपलब्ध हो गयी है। जिसका अनुमोदन प्राप्त करने हेतु शासन को प्रस्ताव प्रेषित किया गया है। शीघ्र ही गौशाला का निर्माण कार्य आरम्भ हो जायेगा। प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के अन्तर्गत जनपद की दोनो निकायों में पात्र 5875 लाभार्थियों के सापेक्ष प्रथम किश्त हेतु 4951, द्वितीय किश्त हेतु 4509 एवं तृतीय किश्त हेतु 2545 लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया है। आसरा योजना के तहत नगर पालिका परिषद भिनगा में 24 एवं नगर पंचायत इकौना में 36 आवास का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। आवास आवंटन की प्रक्रिया शीघ्र पूरी करने के निर्देश दिये गये है।

प्रेस वार्ता के दौरान मा0 अध्यक्ष जिला पंचायत दद्दन मिश्रा, मा0 विधायक श्रावस्ती रामफेरन पाण्डेय ने भी बजट पर प्रकाश डाला।इस अवसर पर विधान परिषद सदस्य डा0 प्रज्ञा त्रिपाठी, जिलाध्यक्ष महेश मिश्र ओम, उपजिलाधिकारी आशुतोष, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद भिनगा अजय आर्य, अध्यक्ष नगर पंचायत इकौना जीतेन्द्र कुमार गुप्ता, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष/महामंत्री रमन सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष शंकर दयाल पाण्डेय, प्रमुख प्रतिनिधि गिलौला प्रकाश चन्द्र, आशुतोष पाण्डेय, व्यापार मण्डल के अध्यक्ष दीनानाथ गुप्ता विनय कुमार उर्फ बिन्नू तिवारी, पंकज मिश्रा, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत इकौना विनीत कुमार, आलोक कुमार श्रीवास्तव, सौरभ आर्य सहित अन्य विभागीय अधिकारियों एवं पार्टी पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।