श्रावस्ती। राप्ती नदी के तट पर बसे गांव के लोग लगातार मूसलाधार बारिश से सहमे हुए हैं और इस समय राप्ती नदी 50 सेंटीमीटर खतरे के निशान से ऊपर बह रही है यह जानकारी जल विभाग के कर्मचारियों ने दिया और बताया कि अधिक बरसात होने से प्रशासन भी नदी के निकट बसे गांव को अलर्ट कर दियागया है बेलरी, गंगाभागड़ , गजोबरी , चमारन पुरवा, हसनापुर, बंरगा वीरपुर लौकिहा, पिपरा हवा, जोगिया, शमशेरगढ़ ,लक्ष्मणपुर सेमरहनिया पोदला, पोदिली दुर्गा पुरवा आदि गांव को पानी भरने से पहले सुरक्षित जगह पर जाने के लिए सलाह दिया है और उप जिला अधिकारी जमुनहा सौरभ शुक्ला क्षेत्र का भ्रमण कर रहे हैं थाना प्रभारी निरीक्षक हर्षवर्धन सिंह मल्हीपुर के द्वारा भी बाढ़ ग्रस्त गांव पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए और पी एस सी के गोताखोरों को अलर्ट रहने के लिए निर्देश दिया गया है मूसलाधार बारिश के होने से जनजीवन अस्त व्यस्त है।