श्रावस्ती। पुलिस लाइन स्थित एएचटीयू कार्यालय सभागार में संचालित पुलिस परिवार परामर्श केन्द्र की शनिवार को बैठक हुई। इसमें पारिवारिक विवाद से संबंधित 20 मामले सुनवाई के लिए आए। इनमें आपसी वैचारिक मतभेद के कारण परिवार टूटने के कगार पर था। परिवार परामर्श केंद्र, महिला सहायता प्रकोष्ठ के अधिकारी व कर्मचारी सहित विभिन्न क्षेत्रों से नामित सदस्यों ने दोनों पक्षों की बातों को सुना। इस दौरान दंपती के मध्य आपसी मनमुटाव व कलह के कारणों को दूर करने का प्रयास किया गया। इस प्रयास के बाद तीन दंपती गिला शिकवा भूल कर साथ रहने को राजी हुए। 

हंसी-खुशी साथ रहने को राजी हुए तीन दंपति 

शनिवार को पुलिस लाइन स्थित एएचटीयू कार्यालय सभागार में पुलिस परिवार परामर्श केंद्र की बैठक हुई। इस दौरान पारिवारिक विवाद से संबंधित 20 मामलों की सुनवाई हुई। समझाने-बुझाने के बाद तीन दंपति हंसी-खुशी से साथ रहने को राजी हुए। एएसपी प्रवीण कुमार यादव ने बताया कि बैठक में मामूली विवाद के चलते परिवार में मनमुटाव होने से संबंधित मामले पाए गए। समझाने-बुझाने के बाद मल्हीपुर क्षेत्र के कैसरजहां पति बदला चौराहा निवासी अमीन, सिरसिया के फुलरहवा निवासी प्रीतम देवी पति भिनगा क्षेत्र के कोड़री सेहनिया निवासी रामू व भिनगा क्षेत्र के केशव नगर पावर हाउस कस्बा भिनगा निवासी अतुल अग्रवाल पत्नी कानपुर जिले के कानपुर क्षेत्र की मधु अग्रवाल के साथ रहने को राजी हुई।