श्रावस्ती। फर्जी एकाउंट बना कर लोगों को ठगने का काम किया जा रहा है। इससे बचने के लिए पुलिस लोगों को जागरूक कर रही है। एसपी अरविंद कुमार मौर्य ने बताया कि अभियान चला कर लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी जा रही है।

उन्होंने बताया कि इस प्रकार के मामलों में अपराधियों के द्वारा फर्जी फेसबुक अकाउण्ट बनाकर लड़की का प्रोफाइल फोटो लगाकर लोगों को फ्रेन्ड रिक्वेस्ट भेजी जाती है। रिक्वेस्ट एक्सेप्ट होने के बाद मैसेन्जर से चैट करना शुरू करते हैं तथा व्हाट्सएप नम्बर मांग लेते हैं। नम्बर प्राप्त होने के बाद लडकी के द्वारा फेसबुक मैसेन्जर/व्हाट्सएप मैसेन्जर के माध्यम से वीडियो कॉल किया जाता है। इस वीडियो कॉल में सामने वाली लड़की द्वारा स्क्रीन रिकार्डर के माध्यम से अपना व पीड़ित का अश्लील वीडियो बना लिया जाता है। कॉल समाप्त होने के बाद वही वीडियो, पीड़ित के मोबाइल पर भेजकर ऑनलाइन प्लेटफार्म पर वायरल करने की धमकी देकर, पैसे की मांग की जाती है। पैसे न देने पर क्राइम ब्रांच अधिकारी, सीबीआई अधिकारी, यूट्यूब अधिकारी बनकर धमकाया जाता है कि पैसा न देने पर तुम्हारा वीडियो अपलोड कर दिया जायेगा और यदि पैसा दे दिया तो डिलीट कर दिया जायेगा।