श्रावस्ती। साइबर सेल, सर्विलांस, एसओजी व गिलौला पुलिस की संयुक्त टीम ने दरोगा बनकर ठगी करने वाले युवक को पकड़ा है। उसके गैंग में शामिल दूसरे सदस्य की तलाश की जा रही है।

कस्बा गिलौला निवासी आशीष कुमार गुप्ता ने पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार मौर्य को प्रार्थना पत्र सौंपा था। इसमें बताया था कि उसके खाते से 10 हजार रुपये फर्जी तरीके से निकाल लिए गये। एसपी ने गिलौला थाने में मामला दर्ज करने का निर्देश दिया था। साथ ही साइबर सेल, सर्विलांस सेल, एसओजी व गिलौला पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर खुलासा करने का निर्देश दिया था। संयुक्त टीम ने ठगी करने वाले गैंग के एक शातिर को मिलकपुर से गिरफ्तार कर लिया।

उसके पास से एक मोबाइल व एक हजार रुपये बरामद हुए हैं। उसकी पहचान लखीमपुर जिले के थाना मोहम्मदी अंतर्गत शंकरपुर राजा निवासी शुभम शुक्ला उर्फ बंटी के रूप में हुई है। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि वह फर्जी दरोगा बनकर लोगों के पास कॉल करता था। इसके बाद अपने सहयोगी कमलेश कुमार के खाते में रकम मंगाता था। बाद में दोनों रकम बांट लेते थे। फरार कमलेश कुमार की गिरफ्तारी के लिए टीम लगा दी गई है।