कुरवाई ।    विदिशा जिले के कुरवाई थाना क्षेत्र में एक महिला को केराेसिन डालकर जलाने का मामला सामने आया है। आरोप गांव के ही शासकीय स्कूल के शिक्षक पर लगा है और घटना स्कूल परिसर की है। पीड़ित महिला का आरोप है कि शासकीय माध्यमिक शाला लचायरा में पदस्थ शिक्षक ने उसे केरोसिन डालकर आग लगा दी महिला ने अपनी जान बचाने के लिए पास में ही करीब 200 मीटर दूर बेतवा नदी में जाकर छलांग लगा दी। जहां ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर महिला को निकाला और 108 के माध्यम से स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के लिए भर्ती कराया। सूचना कुरवाई पुलिस को लगी, पुलिस ने पीड़ित महिला के बयान लिए। महिला ने पुलिस को बयान देते हुए शिक्षक पर जलाने के आरोप लगाए हैं। थाना प्रभारी बृजेंद्र मर्सकोले ने बताया कि ग्राम लचायरा में पदस्थ शिक्षक रमेश अहिरवार और पीड़ित महिला के बीच पिछले 10 वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। शनिवार को महिला ग्राम लचायरा में शिक्षक से मिलने पहुंची थी, दोनों के बीच बहस हुई। आरोप हैं कि इसी बीच शिक्षक रमेश ने महिला को केरोसिन डालकर आग लगा दी।

डाक्टरों के अनुसार आगजनी से महिला करीब 80 प्रतिशत जल गई है। 40 वर्षीय महिला ग्राम अखाई निवासी है। वह शनिवार दोपहर करीबन 1:30 बजे शिक्षक रमेश अहिरवार के पास गई थी। ये भी बताया जा रहा है कि महिला और शिक्षक के बीच पैसों के लेनदेन को लेकर बहस चल रही थी। पुलिस ने बताया कि महिला को उचित उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है जांच करने के बाद प्रकरण दर्ज किया जाएगा।