UP Police के इंस्पेक्टर सूबे ने निभाया इंसानियत का फर्ज.... भाई के साथ मिलकर शव को दिया कांधा कराया अंतिम संस्कार

यूं तो यूपी पुलिस का मानवीय कार्य कई बार देखने को मिला है। जिसमें कभी पुलिसकर्मी किसी का बेटा तो कभी की भाई बनकर खाकी व इंसानित के फर्ज को बखूबी निभाते हैं। ऐसा ही एक सराहनीय कार्य सहारनपुर पुलिस का सामने आया है। जहां इंस्पेक्टर सूबे सिंह ने एक युवक की मौत होने पर उसके भाई की हिंदू रीति रिवाज के साथ अंतिम संस्कार में उसकी मदद की बल्की अन्य पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर युवक की शव यात्रा को कांधा देकर इंसानियत के फर्ज को भी बखूबी निभाया।
क्या है पूरा मामला
थाना कुतुबशेर क्षेत्र के मोहल्ला विजयनगर में रहे वाले 38 साल के विशाल दीपचंद का रविवार की रात किसी कारण वश निधन हो गया था। घर में दुखों का पहाड़ सा टूट पड़ा। उसके भाई विशाल और विकास अकेले रह गए थे। दोनों ही अवीवाहित थे। 1साल से विशाल बीमार चल रहा था। निधन के बाद विशाल की मौत की जानकारी मिलने के बाद भी मोहल्ले के लोगों ने मदद का हाथ नहीं बढ़ाया। लेकिन कुतुबशेर इंस्पेक्टर सूबे सिंह फोर्स के देर रात गश्त पर निकले थे, जिन्हें लोगों से जानकारी मिली कि एक व्यक्ति की मौत हुई है। वह विशाल के घर पहुंचे और उसके भाई विकास से बात की। लेकिन उसके पास अंतिम संस्कार के लिए पैस ही नहीं बचे।
इंस्पेक्टर सूबे सिंह पूरी प्रक्रिया में रहे शामिल
विकास की मोहल्ले के लोगों ने भी कोई मदद नहीं की। लेकिन इंस्पेक्टर सूबे सिंह ने देर रात ही 2 सिपाहियों को उनके घर पर तैनात कर दिया था। पुलिस ने मंगलवार की सुबह अंतिम संस्कार करने के लिए सामान मंगवाकर हिंदू रीति-रिवाज से अंबाला रोड स्थित शिवपुरी श्मशान घाट में पहुंचकर विशाल का अंतिम संस्कार करवाया। इंस्पेक्टर सूबे सिंह पूरी प्रक्रिया में शामिल रहे।
पुलिसकर्मियों ने कंधा भी दिया
पुलिसकर्मी शव वाहन मंगवाकर विशाल के शव को अंबाला रोड स्थित शिवपुरी श्मशान घाट पहुंचाया। इससे पूर्व शव को वाहन में रखने से पुलिसकर्मियों ने कंधा भी दिया।
पुलिसकर्मियों के इस मानवीय कार्य ही हो रही है जमकर सराहना
थाना कुतुबशेर पुलिस के इस कार्य की हर तरफ सराहना हो रही है। पुलिसकर्मियों ने विशाल के शव पर घर से ले जाते समय चादर भी चढ़ाई। सोशल मीडिया पर भी पुलिसकर्मियों द्वारा विधि-विधान से अंतिम संस्कार कराए जाने का वीडियो वायरल हो रहा है।