गोरखपुर (Gorakhpur) जनपद में रेलवे स्टेशन पर एक यात्री के नमाज (Namaz on Railway Station) पढ़ने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें देखा जा सकता है कि सफेद टोपी पहने एक व्यक्ति नमाज पढ़ रहा है। इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने नमाज पढ़ने का विरोध किया। इस पर व्यक्ति ने कहा कि ट्रेन पकड़नी है, पास में कोई मस्जिद नहीं मिली और न ही कोई ऐसी जगह दिखी। इसलिए यही नमाज पढ़ने लगा।

वहीं, इस मामले में नॉर्थ रेलवे के सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि उन्हें मामले की जानकारी नहीं है। रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से नमाज पढ़ने वाले व्यक्ति की तलाश कराई जाएगी। आरपीएफ वायरल वीडियो की जांच में जुट गई है।

वीडियो गोरखपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक के कैब-वे गेट का है। एक व्यक्ति यहां फर्स्ट क्लास गेट के अंदर बने टिकट काउंटर के बाहर बैठकर नमाज पढ़ रहा था। लोगों ने नमाज पढ़ने का विरोध किया और पूछा कि वह यहां नमाज क्यों पढ़ रहा था? इस पर उस शख्स ने कहा कि उसे ट्रेन पकड़नी है। पास में कोई मस्जिद नहीं मिली और न ही कोई ऐसी जगह दिखी। इसलिए वह यहां नमाज पढ़ने लगा।

इसके बाद यात्रियों ने नमाज पढ़ रहे व्यक्ति का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। वहीं, इस मामले में आरपीएफ इंस्पेक्टर राजेश कुमार सिन्हा ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है। सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाला जा रहा है। खानपान के स्टाल वालों और अन्य लोगों से पूछताछ की गई है, लेकिन नमाज पढ़ने वाले व्यक्ति का पता नहीं चल पाया है।