उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जनपद में फिरोज सलमानी नाम का युवक चार साल से प्रीति शर्मा नाम की हिंदू युवती के साथ लिव-इन में रह रहा था। इस दौरान वह प्रीति के साथ जिस्मानी संबंध बनाता रहा, लेकिन जब बात शादी की आती तो फिरोज मुकर गया। इसी बात से नाराज प्रीति ने उस्तरे से फिरोज का गला काट दिया, लेकिन लाश को ठिकाने लगाने से पहले ही वह पकड़ ली गई। प्रीति ने पुलिस के सामने हत्या की बात कबूल की है। उसने बताया कि फिरोज ने शादी करने से इंकार कर दिया था, जिसके बाद उसे यह फैसला लेना पड़ा।

Also Read : UP: फिर दारोगा की टोपी उड़ा ले गया बंदर, छुड़ाने में छूटे पुलिसकर्मियों के पसीने

जानकारी के अनुसार लिव-इन में रहने के दौरान अक्सर दोनों के बीच शादी की बात को लेकर झगड़ा होता था। शनिवार दोपहर भी दोनों के बीच झगड़ा हुआ। इसके बाद प्रीति ने फिरोज की गर्दन उस्तरे से काट दी। हत्या के बाद लाश को 24 घंटे तक फ्लैट में ही छिपाकर रखा। इसके बाद शव को ठिकाने लगाने के लिए उसे सूटकेस में रख दिया और गाजियाबाद रेलवे स्टेशन की तरफ जाने की तैयारी में थी. 

Also Read : सीएम योगी का आर्थिक मैनेजमेंट, छोटे कारोबारियों ने भर दी सरकार की तिजोरी

प्रीति रविवार रात करीब 3.30 बजे अपने फ्लैट के नीचे ऑटो का इंतजार कर रही थी। तभी अचानक पुलिस पहुंच गई। इस पर प्रीति घबरा गई। पुलिस को संदेह हुआ तो पूछताछ की, जिसके बाद पूरा मामले का खुलासा हुआ और पुलिस ने प्रीति को गिरफ्तार कर लिया।

एसएसपी मुनिराज ने सोमवार को बताया कि कल रात टीला मोड़ पुलिस गश्त पर थी। उसी दौरान एक महिला के सूटकेस की जांच करने पर लाश मिली। पूछताछ के दौरान महिला ने बताया कि वह मृतक के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहती थी। हम मामले की जांच कर रहे हैं। मृतक के परिवार वालों को सूचना दे दी गई है। महिला के साथ मृतक के परिजनों से भी पूछताछ की जाएगी। घटनास्थल पर पुलिस की फील्ड यूनिट भेजी गई है। अभी जांच प्राथमिक चरण में है। लिहाजा हत्या की वजह को लेकर कुछ स्पष्ट नहीं कहा जा सकता।

Also Read : UP: शहीद खान ने CM योगी को 3 दिन के अंदर बम से उड़ाने की दी धमकी, 112 मुख्यालय के वाट्सएप नंबर पर आया मैसेज

पुलिस के अनुसार प्रीति की शादी दीपक यादव से हुई थी। मगर विवाद के बाद प्रीति ने अपने पति को छोड़ दिया। करीब 4 साल से प्रीति फिरोज के साथ लिव-इन में रह रही थी। फिरोज संभल का रहने वाला है। दोनों गाजियाबाद में टीला मोड़ इलाके के तुलसी निकेतन में फ्लैट में रहते थे। हत्या की प्लानिंग प्रीति ने की। इसके बाद शनिवार यानी 6 अगस्त की देर रात फिरोज को मार दिया।

रात के करीब 2 बजे वह एक सूटकेस में लाश डाल गाजियाबाद रेलवे स्टेशन के लिए ऑटो से निकली। वह किसी ट्रेन में सूटकेस डाल देना चाहती थी। रास्ते में जब शक के आधार पर ऑटो को रोककर सूटकेस की तलाशी ली गई तो लाश बरामद हुई। पुलिस ने इसके बाद प्रीति को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने हत्या की बात कबूली है। उस पर आईपीसी की हत्या की धारा 302 और सबूत छिपाने की धारा 201 के तहत कार्रवाई की जा रही है।

Also Read : UP: गालीबाज नेता श्रीकांत त्यागी के अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर, लोगों ने लगाए ‘योगी बाबा जिंदाबाद’ के नारे