बस्ती पुलिस ने रुधौली थाना क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई करते हुए सोनहा थाने में पंजीकृत एक गिरोह के सरगना को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी 28 अक्टूबर 2025 को रात करीब 8:30 बजे बस्ती के गौर कस्बे के अंबारपुर चौराहे से की गई।

पुलिस अधीक्षक अभिनंदन सर और अपर पुलिस अधीक्षक श्यामाकांत के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी रुधौली सुश्री स्वर्णिमा सिंह के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार के नेतृत्व में रुधौली पुलिस टीम ने यह कार्रवाई की। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान कृष्ण मणि पाण्डेय (38) पुत्र जगदीश, निवासी ग्राम विशुनपुर, थाना गौर, जनपद बस्ती के रूप में हुई है। उस पर थाना सोनहा में गैंगस्टर एक्ट (मु0अ0स0 183/25 धारा 3(1) उ0प्र0 गिरोह बंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986) के तहत मामला दर्ज है।
पुलिस के अनुसार, यह गिरोह अंतर-जनपदीय स्तर पर बाइक चोरी कर उन्हें बेचकर भौतिक लाभ प्राप्त करता था। गैंग लीडर और उसके सदस्यों पर चोरी सहित दर्जनों अन्य मुकदमे दर्ज हैं। इस गिरोह का एक सदस्य वर्तमान में जेल में है।
गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्त के पास से 500 रुपये बरामद किए गए। इस कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार, उपनिरीक्षक हरिशंकर पासवान, हेड कांस्टेबल धीरेंद्र दुबे और कांस्टेबल अंकित राय शामिल थे।













