बस्ती के रूधौली थाना परिसर में राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर ‘रन फॉर यूनिटी’ (एकता दौड़) का आयोजन किया गया। यह आयोजन 31 अक्टूबर 2025 को भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में हुआ। प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल और स्थानीय नागरिकों ने इसमें भाग लिया।
यह दौड़ थाना परिसर से शुरू होकर तहसील मोड़ मुड़ियार तक लगभग 1.5 किलोमीटर की दूरी तय की गई। इसका मुख्य उद्देश्य समाज में राष्ट्रीय एकता, अखंडता और भाईचारे की भावना को मजबूत करना था।

इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार के साथ चौकी प्रभारी हनुमानगंज SI चंद्र प्रकाश सिंह, चौकी प्रभारी विशुनपुर SI जयविंद यादव, SSI शिव कुमार यादव, SI एजाज अहमद, SI गोकर्ण पांडे, SI जयप्रकाश मिश्रा, SI राघवेंद्र सिंह और SI अलाउद्दीन खान सहित बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।
कार्यक्रम में HC सुनील दत्त सरोज, HC दीपक गोविंद राव, HC संतोष यादव, HC राजेश यादव, HC संदीप मिश्रा, का. अंकित राय, का. राहुल चौहान, का. इंद्रपाल प्रजापति, का. नंदेश्वर कुमार, का. वेद पांडे जैसे अन्य पुलिसकर्मी भी शामिल हुए। महिला आरक्षी दीपिका वर्मा, गोल्ड मौर्य, रीना गौड़, मनभावती और रिक्रूट आरक्षियों ने भी उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। कई विद्यालयों की छात्राओं ने भी दौड़ में शामिल होकर एकता, सद्भाव और देशभक्ति का संदेश दिया।












