देव दीपावली पर वाराणसी में सुरक्षा के कड़े इंतजाम, गंगा घाट नो-फ्लाई जोन घोषित

0
3
वाराणसी। आज पवित्र गंगा तट पर देव दीपावली का भव्य आयोजन हो रहा है। इस अवसर पर लाखों श्रद्धालु घाटों पर दीपदान करने पहुंच रहे हैं। भारी भीड़ और वीआईपी आगमन को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के अभूतपूर्व इंतजाम किए हैं।

पुलिस कमिश्नर ने किया इंतजाम

पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने पहले ही सख्त निर्देश जारी कर दिए थे कि गंगा घाट क्षेत्र में बिना अनुमति कोई ड्रोन नहीं उड़ाया जाएगा। घाटों को नो-फ्लाई जोन घोषित किया गया है और ड्रोन संचालन पर पूर्ण प्रतिबंध लागू है।

कमिश्नर ने बताया कि एंटी ड्रोन टीम और मॉनिटरिंग यूनिट लगातार निगरानी में हैं। कोई भी संदिग्ध ड्रोन उड़ता मिला तो तुरंत जब्त किया जाएगा। देव दीपावली के दौरान घाटों पर बैरिकेडिंग, स्पष्ट प्रवेश और निकास मार्ग, वाच टावर, पीए सिस्टम और सुरक्षा बलों की तैनाती पूरी कर ली गई है।

श्रद्धालुओं से की अपील

प्रशासन ने बिजली, नगर निगम, स्वास्थ्य, पर्यटन और पीडब्ल्यूडी विभागों को समन्वय बनाए रखने के निर्देश दिए हैं ताकि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो। नौका संचालन में सुरक्षा मानकों का सख्ती से पालन कराया जा रहा है।

हाल ही में दशाश्वमेध और शीतला घाट पर बिना अनुमति उड़ रहे चार ड्रोन पुलिस ने जब्त किए। पकड़े गए युवकों का कहना है कि उन्हें ड्रोन उड़ाने पर रोक की जानकारी नहीं थी। पुलिस ने सभी को चेतावनी देकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

वाराणसी पुलिस ने सभी श्रद्धालुओं और पर्यटकों से अपील की है कि वे सुरक्षा नियमों का पालन करें और देव दीपावली का आनंद शांति व अनुशासन के साथ मनाएं।