अपनी पहचान बुलंदियों तक बना चुके एक्टर दीपक गोला कामयाबी का दस्तान वाकई एक मिसाल है।

39 मशहूर हिंदी सीरियल में काम कर अपनी पहचान बुलंदियों तक बना चुके है।

सब टीवी पर हास्य सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दीपक गोला ने मशहूर कलाकारों के साथ काम कर चुके हैं।

आगरा के छोटे शहर राजपुर चुंगी क्षेत्र के रहने वाले एक कलाकार वाकई अपनी धाक छोटे पर्दे पर जमा चुके है।

उन्होंने कहा आदमी अपनी काबिलियत पता हैअपनी उम्मीदें कभी कम नहीं आंकना चाहिए एक दिन मंजिल जरूर मिलती है।

स्टार प्लस पर अर्जुन ,हमारी देवरानी, तेरे मेरे सपने ,सब टीवी पर काम किया हु ।मशहूर हिंदी सीरियल सब टीवी पर तारक मेहता का उल्टा चश्मा में भी काम कर अपनी पहचान बनाए ,जुगनी चली जालंधर ,पापड़ पोल ,मिस्टर एंड मिसेज शर्मा इलाहाबाद वाले , रिंगरोग रिंग ,, टिंकू तपसानिया, सजन रे झूठ मत बोलो सोनी एंटरटेनमेंट टीवी ,पर सीआईडी, क्राइम पेट्रोल में भी इनके अभिनय का हुनर देखने को मिलेगा। उन्होंने कहा आगरा के सभी रंगकर्मियों को तहे दिल से नमन उनके स्नेह प्यार मिला और इनके आदर्शो को तहे दिल से नमन । मुंबई जैसे शहर में मुझे बहुत कुछ दिया आज छोटे से शहर से निकल का आज फिल्मी जगत में अपनी पहचान अख्तियार किए मशहूर एक्टरों के साथ काम कर अपनी नई मिसाल कायम कर चुके हैं । सारा श्रेय में उन मशहूर एक्टरों को देंगे जिनके साथ काम कर नई जानकारी, कैसे टीवी स्क्रीन पर खुशी गम चाहे जो करैक्टर मिले उस करैक्टर में जीना वाकई अच्छे अभिनेता का एक पहेचान होती है कुछ नयापन सीखने को मिलता है।

ज़ी टीवी पर मशहूर सीरियल अफसर बिटिया ,हिटलर दीदी ,एंड टीवी इमेजिंग पर बाबा ऐसो वर ढूंढो वीर बनूंगा असल में भी काम करने का मौका मिला।

एक्टर दीपक ने कहा मैंने साउथ की हीरोइन सिमरन के साथ कुरकुरे का भी विज्ञापन में काम कर चुका हूं मुंबई जैसे शहर ने मुझे बहुत कुछ दिया आज छोटे से पर्दे पर जो अभिनय करते हैं इसका श्रेय मशहूर कलाकार बहुचर्चित सीरियल के कलाकारों को जाता है।  

उनके पिता कारपेंटर व्यवसाय से जुड़े हैं

दीपक गोला ने कहा आज जो मुकाम मिला वाकई अपने परिजन गुर सिखाए उनको कभी नहीं भूल पाएंगे। मेरे जेहन में मेरे मसीहा बनकर मेरे जीवन में आए ऐसे शुभचिंतक को कोटि-कोटि नमन ।

दशकों से काफी अपार स्नेह प्यार मिला हम सबके खुद गुजार हैं

संत कुमार गोस्वामी की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट