बस्ती। रुधौली तहसील पर बार एसोसिएशन ने हापुड़ की घटना को लेकर प्रदेश बार एसोसिएशन के आवाहन पर बुधवार को रुधौली तहसील मुख्यालय पर बाइक जुलूस निकालकर प्रदेश के विरोध में नारेबाजी किया अधिवक्ताओं ने उप निबंधक कार्यालय का बहिष्कार करते हुए कहा कि जब तक हापुड़ प्रशासन के खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी तब तक हड़ताल जारी रहेगा तहसील बार एसोसिएशन न्यायिक कार्यों में विरत रहे और अधिवक्ताओं ने मांग किया कि हापुड़ के दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई किया जाए अध्यक्ष पारस नाथ पांडे के अध्यक्षता में बाइक जुलूस निकाला गया विभिन्न मांगों को लेकर बाइक जुलूस में अधिवक्ता प्रमेन्द्र सिंह ,श्याम नारायण सिंह ,रमेश भट्ट ,रमेश सिंह राजेश सिंह ,हरिश्चंद्र शर्मा, दुर्योधन आजाद, प्रवीण कुमार सिंघानिया, मोहम्मद इब्राहिम, सूर्य नारायण शुक्ला, सहित आदि अधिवक्ता शामिल रहे।