बस्ती। रुधौली विकास क्षेत्र रुधौली के कंपोजिट विद्यालय बिजलपुर में बच्चों को दूध की मात्रा कम दिए जाने की शिकायत पर खंड शिक्षा अधिकारी जांच करने पहुंचे खंड शिक्षा अधिकारी विजय कुमार आनंद व सप्लाई पूर्ति निरीक्षक शैलेश कुमार ने आठवीं के प्रिंस छठवीं के विमल रवि किशन व किशन से मध्यान भोजन के साथ मिलने वाले दूध के बारे में जानकारी हासिल किया छात्रों ने बताया कि दूध की मात्रा कम दी जाती है खंड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि स्कूली छात्रों के बयान के आधार पर जांच रिपोर्ट बीएसए कार्यालय भेज दी गई है।