जून-जुलाई में किसान इन फलों और सब्जियों की खेती से जबरदस्त आमदनी कर सकते हैं। कृषि क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए बरसात का महीना बेहद खास होता है। जिन इलाकों में पानी की कमी होती है, वहां बरसात का मौसम किसानों के लिए एक वरदान साबित होता है। भारत के सभी राज्यों में मॉनसून किसी भी समय दस्तक दे सकता है। इसी कड़ी में आज हम इस लेख के माध्यम से यह बताएंगे जून-जुलाई में किसान किन-किन फलों और सब्जियों की खेती से जबरदस्त कमाई कर सकते हैं।

जून-जुलाई में इन सब्जियों की खेती करें

जून-जुलाई में किसान करेले, गोभी, टमाटर, स्वीट कॉर्न, बैंगन, ब्रोकली, हरी मिर्च, शिमला, पालक, धनिया आदि को अपने खेत में उगा कर बहुत अच्छी कमाई कर सकते हैं। इन सब्जियों को लगभग दो से तीन महीनों में तैयार कर पाने का बेहतरीन मौका होता है। क्योंकि बरसात के मौसम में पानी की कमी नहीं होती है, इसलिए इनकी बुवाई के बाद उन पर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता नहीं होती। वहीं, सितंबर और अक्टूबर के बीच बाजार में इन सब्जियों के भाव भी आसमान पर होते हैं। इसलिए किसान इन्हें उगाकर बहुत अच्छी कमाई कर सकते हैं।

जून-जुलाई महीने में ये फल उगाएं

बरसात के मौसम में सब्जियों के साथ फल भी तेजी से तैयार होते हैं। ऐसे में किसान जून-जुलाई के महीने में अनार, बेर, अमरूद, अंगूर, शरीफा, चीकू, अनानास, स्ट्रॉबेरी, तरबूज आदि को उगा सकते हैं। ये सभी फल सदाबहार होते हैं और हमेशा खूब पसंद किए जाते हैं। इन फलों की बाजार में काफी डिमांड होती है। इस फलों की खेती से किसान अपनी कमाई को काफी बढ़ा सकते हैं।