एनसीसी कमांडिंग ऑफिसर ने किया सीमांत इंटर कालेज का निरीक्षण

शिक्षक व विद्यार्थियों को अपने कर्तव्यों के प्रति रहना होगा सजग: एपीएस पटवाल
बहराइच। इंडो नेपाल सीमा क्षेत्र स्थित सीमांत इंटर कॉलेज का कर्नल एपीएस पटवाल कमांडिंगऑफिसर 51 यूपी बटालियन एनसीसी बलरामपुर ने सूबेदार सुखबिन्दर सिंह के साथ निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कालेज की व्यवस्थाओं को देखा तथा एनसीसी कैडेटों के बारे मे भी जानकारी प्राप्त की। इस दौरान उन्होंने कहा की कालेज का आदर्श शैक्षिक वातावरण विद्यार्थियों के लिये शिक्षा के स्तर को बढ़ाने का उचित माध्यम होता है। उन्होंने शिक्षकों व विद्यार्थियों को सदैव अपने कर्तव्य के प्रति सजग रहने की बात कही। निरीक्षण के दौरान कमांडिंग ऑफिसर ने कहा कि एनसीसी कैडेट को शारीरिक रूप से मजबूत रहने के साथ कर्तव्यों के प्रति सजग रहते हुए समाज हित में कार्य करने चाहिए। उन्होंने विद्यालय के एनसीसी कार्यालय, पर्यटक स्थल, फायरिंग रेंज, युवा कक्षाओं का निरीक्षण भी किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य विकास पांडे व केयरटेकर ऑफिसर शिवम दीक्षित भी मौजूद रहे।
रिपोर्ट - संतोष मिश्रा