पुलिस अधीक्षक सुश्री प्राची सिंह द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार यादव व क्षेत्राधिकारी नगर/भिनगा अतुल कुमार चौबे के कुशल पर्यवेक्षण/निर्देशन में व प्रभारी निरीक्षक श्री निर्भय नारायण सिंह थाना कोतवाली भिनगा जनपद श्रावस्ती के नेतृत्व में मय हमराह टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 227/23 धारा 419,420,467,468,471,120B भादवि से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त वाहिद पुत्र शहादत नि0 पटना खरगौरा थाना को0 भिनगा जनपद श्रावस्ती को मुखविर की सूचना पर उसके घर पर दबिश देकर गिरफ्तार किया गया। 

 

 *घटना का संक्षिप्त विवरण* 

         दिनांक 14.05.2023 को आवेदक श्री गोबरे राम पुत्र खिद्दिर निवासी लालपुर महरी थाना कोतवाली भिनगा जिला श्रावस्ती के प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना को0 भिनगा पर मुकदमा पंजीकृत किया गया । वादी द्वारा अपनें प्रार्थना पत्र में उल्लिखित किया गया था कि आवेदक की दादी के हिस्से की जमीन को अभियुक्त वाहिद पुत्र शहादत के सहयोग व षड़यन्त्र से दूसरे व्यक्ति द्वारा बैनामा करा लिया गया है ।विवेचना के क्रम में संकलित साक्ष्यो व दस्तावेजी साक्ष्यो से पाया गया कि वादी की दादी ननकई के स्थान पर किसी अन्य महिला को खड़ा करके षड़यन्त्र,धोखे व कूटरचित दस्तावेज से दूसरे व्यक्ति द्वारा बैनामा का लिया गया है, लाभ प्राप्त करनें के उद्देश्य से अभियुक्त वाहिद पुत्र शहादत द्वारा षड़यन्त्र,धोखा व कूटरचना किया जाना पाया गया।

 

*गिरफ्तारी का स्थान* 

अभियुक्त के घर ग्राम पटना खरगौरा थाना कोतवाली भिनगा जनपद श्रावस्ती1

 

*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता* 

वाहिद पुत्र शहादत नि0 पटना खरगौरा थाना को0 भिनगा जनपद श्रावस्ती

 

*गिरफ्तारी टीम* 

1.प्रभारी निरीक्षक श्री निर्भय नारायण सिंह थाना कोतवाली भिनगा जनपद श्रावस्ती

2.उ0नि0 श्री धर्मराज चौकी प्रभारी चहलवा थाना कोतवाली भिनगा जनपद श्रावस्ती

3.का0 विवेक सिंह थाना कोतवाली भिनगा जनपद श्रावस्ती ।

4.का0 आलोक सिंह थाना कोतवाली भिनगा जनपद श्रावस्ती ।