श्रावस्ती: आगामी नगर निकाय सामान्य निर्वाचन इकौना में बने मतदान केंद्र का निरीक्षण कर लिया जायजा

श्रावस्ती। जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा प्रकाश ने आगामी नगर निकाय सामान्य निर्वाचन-2022 के दृष्टिगत जनपद के विकास खण्ड इकौना अन्तर्गत केन्द्रीय प्राथमिक विद्यालय इकौना में बनाये गये मतदान केन्दों/मतदेय स्थलों का निरीक्षण कर मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होने कहा कि आगामी नगर निकाय सामान्य निर्वाचन-2022 को देखते हुए दोनों नगर निकाय के मतदान केन्द्रों पर सभी तैयारियां पहले से ही पूर्ण कर ली जाएं, ताकि नगर पालिका/नगर पंचायत चुनाव को सकुशल, शान्तिपूर्ण एवं निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न कराया जा सके। निरीक्षण के दौरान ज्ञात हुआ कि केन्द्रीय प्राथमिक विद्यालय इकौना में 05 मतदेय स्थल बनाये गये है। तदोपरान्त विकास खण्ड इकौना सभागार में बनाये गये 03 मतदेय स्थलों का निरीक्षण कर जायजा लिया। तथा सभी व्यवस्थाएं चुस्त-दुरूस्त करने का निर्देश दिया।निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी इकौना रोहित, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत इकौना एवं थानाध्यक्ष इकौना सहित सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।