घायल लड़की को हाथों में उठाकर चौकी इंचार्ज ने पहुंचाया अस्पताल, पुलिसकर्मी की तत्परता को सभी ने सराहा

यूपी के कन्नौज जिले के खाकी ने मानवता की मिसाल पेश की थी। जिसमें खून से लथपथ बेहोश हालत में मिली एक किशोरी को को चौंकी इंचार्ज ने अपनी तत्पर्ता दिखाकर समय रहते गोद में उठाकर अस्पताल में पहुंचा दिया है। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी के साथ वायरल हो रहा है।
सभी ने की तारीफ
गुरसहायगंज में रहने वाली 12 साल की एक मासूम बच्ची गोलक खरीदने बाजार पहुंची। लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद भी वह वापस ना लौटी। बच्ची को तलाशते माता-पिता उसकी तलाश में निकल पड़े। रविवार की देर शाम बालिका खून से लथपथ बदहवास हालत में डाक बंगला गेस्ट हाउस को पीछे पड़ी मिली। मौके पर ही सूचना पाकर पहुंचे चौकी इंचार्ज ने बच्ची को अपनी गोद में उठाया और दौड़कर एक ऑटो में बैठाकर अपने साथ इलाज के लिए अस्पताल में लेकर पहुंचा। जहां चौकी इंचार्ज ने बच्ची को भर्ती करवा दिया है। आशंका जताई जा रही है, कि बालिका के साथ दुष्कर्म कर उसे इस हाल में छोड़ दिया गया। घायल लड़की को अस्पताल पहुंचाने के लिए चौकी इंचार्ज की यह तत्पर्ता देख सभी लोग उनकी जमकर तारीफ करते दिखाई दे रहे हैं। जिसका वीडियो सोशल मीडियो पर काफी तेजी के साथ वायरल हो रहा है।