सीएम योगी लगातार ये नसीहत दे रहे हैं कि पुलिसकर्मी लोगों के साथ शालीनता से पेश आएं, महिला सुरक्षा को प्राथमिकता दें. बावजूद इसके कुछ पुलिसकर्मी लगातार नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं. मामला लखीमपुर खीरी का है जहां, प्रेमी युगल के आपत्तिजनक वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने वाले रहीस गैंग के दो बदमाशों रियाज और रफीउल्ला को क्राइम ब्रांच ने सिंगाही थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. दोनों बदमाश चोरी के मोबाइल से वीडियो बनाकर रुपये मांगते थे. इसके साथ ही उन दो सिपाहियों को भी गिरफ्तार किया गया है जो इस काम में बदमाशों का पूरा साथ देते थे. फिलहाल चारों को अरेस्ट करके जेल भेजा गया है.

ये हा पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक आठ सितंबर 2022 को निघासन कोतवाली के चंदनपुरवा गांव निवासी रामकुमार ने सिंगाही थाने में जानलेवा हमले, लूट की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. 17 अप्रैल 2021 को रामकुमार अपने बेटे मनोज कुमार के साथ बाइक से सिंगाही थाने के सिंगहा कलां गांव को जा रहा था. जब वह सिंगाही थाने के बंगलहा तकिया गांव के पास सड़क किनारे लगे क्रेशर के पड़ोस पहुंचे, दो बाइकों पर सवार चार बदमाश वहां पहुंचे और मनोज से उसका मोबाइल छीन लिया और जेब से पांच हजार रुपये ले लिए. जिसके बाद पीड़ित ने पुलिस ने केस दर्ज किया था.

12 सितंबर को सिंगाही थाने के बालकरामपुरवा गांव निवासी एक आरोपी रहीश की तलाश में पुलिस बालकरामपुरवा पहुंची. इसी दौरान मुखबिर ने बताया कि रहीश अपने साथी के साथ निघासन-बेलरायां रोड पर खड़ा है. टीम ने रहीश और उसके साथी जसवीर निवासी अयोध्यापुरवा थाना सिंगाही को गिरफ्तार कर लिया. तलाशी में रहीश के कब्जे से एक तमंचा-कारतूस, सात सौ रुपये और रामकुमार से लूटा गया मोबाइल मिला. उसके साथी जसवीर के कब्जे से भी एक तमंचा व कारतूस बरामद हुआ. दोनों ने वहां लूट को अंजाम देने के मकसद से मौजूद होने की बात बताई. रामकुमार से लूटे गए रुपये उन्होंने अपने दो और साथियों के साथ बांट लिए जाने की बात कही.

रविवार को इस मामले में क्राइम ब्रांच ने रहीश गैंग के दो और गुर्गों रियाज निवासी बालकरामपुरवा और झाला निवासी रफीउल्ला समेत बदमाशों का साथ देने वाले सिंगाही थाने के दोनों सिपाहियों अवनीश और नीरज को गिरफ्तार कर चालान भेजा, जहां से चारों को जेल भेज दिया गया है. मामले की विवेचना कर रहे क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर सैयद अब्बास ने आरोपियों के पास से मिले मोबाइल की जांच की तो उसमें कई लड़कियों और महिलाओं के आपत्तिजनक वीडियो और फोटो मिले.

इसमें एक वीडियो ऐसा भी था, जिसमें आपत्तिजनक स्थिति में प्रेमी युगल के पास सिंगाही थाने के तैनात सिपाही अवनीश और नीरज भी गैंग सरगना रहीश और उसके साथी के साथ खड़े दिखाई दिए. वीडियो में रहीश गैंग समेत दोनों सिपाही प्रेमी युगल को ब्लैकमेल कर रहे थे. इसके अलावा यह गैंग कई अन्य लड़कियों व महिलाओं के आपत्तिजनक वीडियो व फोटो बना चुका है और इनकी मदद से यह लोगों को ब्लैकमेल कर रंगदारी वसूलते थे. दोनों सिपाही भी इसमें शामिल थे.

एसपी ने दी जानकारी

मामले के बारे में जानकारी देते हुए एसपी संजीव सुमन ने बताया कि, प्रकरण संज्ञान में आते ही मामले की जांच क्राइम ब्रांच और सर्विलांस सेल से कराई जा रही है. इस मामले में एक सप्ताह पूर्व दो आरोपी गिरफ्तार किए गए थे, जिनके पास से बरामद मोबाइल में मौजूद वीडियो क्लिप के आधार पर दोनों सिपाहियों की संलिप्तता पाई गई है. इसलिए दोनों सिपाहियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है.