12 bighas of sugarcane crop burnt in Shravasti | श्रावस्ती में 12 बीघे गन्ने की फसल जली: लाखों का नुकसान, किसान ने मुआवजे की मांग की – Gilaula(Shravasti) News

0
21

श्रावस्ती  जिले के गिलौला थाना क्षेत्र के चेतिया मुरार गांव में अज्ञात कारणों से गन्ने की खड़ी फसल में आग लग गई। इस घटना में लगभग 10 से 12 बीघे तैयार गन्ना जलकर राख हो गया, जिससे किसान को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।

आग लगने की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीण और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका, जिससे इसे और फैलने से रोका गया।

पीड़ित किसान ने बताया कि यह गन्ना कटाई के लिए तैयार था और इससे उन्हें भारी आर्थिक क्षति हुई है। उन्होंने जिला प्रशासन से हुए नुकसान का आकलन कर उचित आर्थिक सहायता और मुआवजे की मांग की है।