सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की 43वीं वाहिनी ने सिद्धार्थनगर में भारत-नेपाल सीमा पर 11 बोरी उर्वरक जब्त किया है। यह कार्रवाई 26 अक्टूबर 2025 को सीमा चौकी खुनवा के नाका दल द्वारा की गई।
एसएसबी को सीमा स्तंभ संख्या 556/1 के पास से उर्वरक की तस्करी होने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही खुनवा सीमा चौकी से नाका दल मौके के लिए रवाना हुआ।
कुछ देर बाद दल ने कुछ व्यक्तियों को साइकिल पर सामान लादकर भारत से नेपाल की ओर जाते देखा। संदेह होने पर जब नाका दल ने उन्हें रुकने के लिए कहा, तो वे अपना सामान गिराकर साइकिल सहित नेपाल सीमा में भाग गए।
नाका दल ने मौके से 06 बोरी डी.ए.पी., 02 बोरी यूरिया और 03 बोरी सुपर फास्फेट खाद बरामद किया। कुल 11 बोरी उर्वरक जब्त किया गया।
जब्त किए गए उर्वरक को आगे की कानूनी कार्यवाही के लिए पुलिस चौकी खुनवा को सौंप दिया गया है।
43वीं वाहिनी एसएसबी भारत-नेपाल सीमा पर तस्करी और अन्य अपराधों की रोकथाम के लिए लगातार अभियान चला रही है। इन प्रयासों के तहत एसएसबी द्वारा अवैध तस्करी के सामान, मानव तस्करी, नशीली दवाओं, अवैध मुद्रा और वन्यजीव उत्पादों को लगातार जब्त किया जा रहा है और इसमें शामिल व्यक्तियों के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

















