श्रावस्ती जिले के गिलौला विकासखंड अंतर्गत सिसवारा घाट पर राप्ती नदी की कटान तेजी से जारी है। यह कटान नवनिर्मित पुल से मात्र 50 मीटर की दूरी पर हो रही है, जिससे क्षेत्रवासी और ग्रामीण दहशत में हैं। ग्रामीणों को आशंका है कि यदि नदी ने सिसवारा-गौहनिया संपर्क मार्ग को काट दिया, तो उनके लिए बड़ी परेशानी उत्पन्न हो जाएगी।
स्थानीय ग्रामीणों, जिनमें साबित अली, लालू प्रसाद यादव और बृजेंद्र यादव शामिल हैं, ने शासन को कई प्रार्थना पत्र दिए हैं। हालांकि, उनकी शिकायतों पर अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है। पिछले चार दिनों से लोक निर्माण विभाग के कर्मचारी सिसवारा-गौहनिया संपर्क मार्ग को सुधारने का प्रयास कर रहे हैं।
नदी की कटान रोकने के लिए डाले गए ईंट-पत्थर भी धीरे-धीरे नदी में समाहित होते जा रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि यदि इस कटान को नहीं रोका गया, तो संपर्क मार्ग का अस्तित्व पूरी तरह समाप्त हो जाएगा। उन्होंने सरकार से इस गंभीर स्थिति पर ठोस कदम उठाने की मांग की है, ताकि सिसवारा-गौहनिया संपर्क मार्ग सुरक्षित रह सके।

















