Public toilets closed in Hardatt Nagar Girant of Shravasti | श्रावस्ती के हरदत्त नगर गिरंट में सार्वजनिक शौचालय बंद: टंकी गिरी, झाड़ियां उगीं; पुन: चालू कराने की मांग – Jamunaha News

0
2

रेहान हुसैन | जमुनहा, श्रावस्ती17 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
सार्वजनिक शौचालय। - Dainik Bhaskar

सार्वजनिक शौचालय।

श्रावस्ती के हरदत्त नगर गिरंट क्षेत्र के खा साहब पुरवा में बना सामुदायिक शौचालय पिछले एक वर्ष से बंद पड़ा है। इस शौचालय की पानी की टंकी नीचे गिर चुकी है और इसके अंदर बड़ी-बड़ी घास व झाड़ियाँ उग आई हैं।

स्थानीय निवासियों के अनुसार, यह शौचालय सार्वजनिक सुविधा के लिए निर्मित किया गया था, परंतु लंबे समय से बंद होने के कारण इसका कोई उपयोग नहीं हो पा रहा है। ग्रामीणों का यह भी कहना है कि इस ग्राम पंचायत में कई अन्य सरकारी भवन भी वर्षों से बंद पड़े हैं, जिससे सरकारी धन का अपव्यय हो रहा है।

ग्रामीणों, जिनमें मजनू, गने खान, फारुख खान और मुबीन खान शामिल हैं, ने प्रशासन से मांग की है कि शौचालय की साफ-सफाई कराकर उसे तत्काल पुनः चालू किया जाए। उनका उद्देश्य है कि गांववासियों को सुविधा मिल सके और सरकारी संसाधनों का उचित उपयोग सुनिश्चित हो।