Land mafia brought bulldozers to Gorakhpur | गोरखपुर में बुलडोजर लेकर आए भू-माफिया: हमला बोलकर गिराई दीवार, मचाई दहशत, फायरिंग का आरोप, देखें-VIDEO – Gorakhpur News

0
5

गोरखपुर के राजघाट थाना क्षेत्र के मिर्जापुर मोहल्ले में रविवार भोर में करीब 4 बजे भूमाफियाओं ने कब्जे की नीयत से एक व्यक्ति की संपत्ति पर हमला बोल दिया। बुलडोजर लेकर पहुंचे हमलावरों ने दीवार की बाउंड्री तोड़ डाली। आरोप है कि विरोध करने पर फायरिंग की।

.

जिससे पीड़ित पक्ष बाल-बाल बच गया। घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। पीड़ित ने तहरीर के साथ ही वीडियो फुटेज भी पुलिस को सौंपी है। राजघाट थाने की पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

जमीन पर कब्जा करने के लिए चलाया बुलडोजर मिर्जापुर मोहल्ले के निवासी तरुणीश कुमार देव ने बताया कि उनकी पैतृक संपत्ति पर लंबे समय से कुछ लोग कब्जा करने की फिराक में हैं। इससे पहले भी ये लोग कई बार घर पर हमला कर चुके हैं। परिवार की महिलाओं के साथ दुष्कर्म की कोशिश भी कर चुके हैं। जिसमें मुकदमा भी दर्ज है।

रविवार भोर में करीब 4:10 बजे भू-माफिया 10-15 साथियों के साथ बुलडोजर लेकर आया। जमीन पर लगी बाउंड्री गिराने लगा। जब उन्होंने विरोध किया तो हमलावरों ने ईंट-पत्थर फेंकते हुए फायरिंग शुरू कर दी। किसी तरह जान बचाकर वह वहां से भागे। इस दौरान आरोपियों ने लोहे के एंगल और वेल्डिंग का सामान लूट लिया।

घटना में संपत्ति पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। पीड़ित ने बताया कि उसकी जान को भी खतरा है। आरोपी किसी भी समय उसकी हत्या कर सकते हैं। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। थाना प्रभारी राजघाट सदानंद सिंह ने बताया कि तहरीर मिलने के बाद पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है। आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।